2 रूपए की ये चीज बरसात में तुलसी के पौधे में डालते ही कीड़ों का नामोनिशान होगा खत्म, एक इस्तेमाल से तुरंत होगा विश्वास, जानिए नाम

On: Tuesday, August 19, 2025 1:00 PM
2 रूपए की ये चीज बरसात में तुलसी के पौधे में डालते ही कीड़ों का नामोनिशान होगा खत्म, एक इस्तेमाल से तुरंत होगा विश्वास, जानिए नाम

बारिश के मौसम में ज्यादा तर कीड़े तुलसी की पत्तियों को खा जाते है जिससे पौधे को काफी नुकसान होता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए और पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे के लिए संजीवनी की तरह साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इन चीजों से बना जैविक कीटनाशक पौधे के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है। इसके तत्व न केवल कीड़ों को पौधे से दूर रखते है बल्कि पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ाने में सहायक साबित होते है।

यह भी पढ़े नींबू के पुराने से पुराने पौधे में लगेंगे गुच्छों में रसदार नींबू, पौधे में डालें पंसारी की दुकान से लाइ हुई ये ऑर्गेनिक लाल चीज होश उठाने वाली होगी पैदावार

ये चीज से तुलसी के पौधे में लगे कीड़े होंगे गायब

तुलसी के पौधे में लगे कीड़ों के आतंक को खत्म करने के लिए हम आपको चूना, नीम खली, छाछ, और कपूर से बने प्राकृतिक जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है ये बिलकुल जैविक है। चूना मिट्टी के PH स्तर को संतुलित करने में मदद करता है जिससे तुलसी के पौधे को पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद मिलती है चूने में कैल्शियम का उच्च स्रोत होता है जो पौधे को मजबूत बनाता है नीम खली, छाछ, और कपूर पौधे को कीटों से मुक्त रखते है। नीम खली में प्राकृतिक कीटनाशक गुण होते है जो चींटियों, दीमक, और अन्य कीटों को दूर रखने में मदद करते है छाछ में मौजूद लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया पौधे को कीटों और फंगस से बचाने में मदद करते है। कपूर की तेज महक कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखती है।

ऐसे करें उपयोग

तुलसी के पौधे में चूना, नीम खली, छाछ, और कपूर से बने प्राकृतिक जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल बहुत उपयुक्त होता है। इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच खाने वाला चूना, 3 छोटे चम्मच छाछ और एक कपूर की गोली को पीसकर डालना है और इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में भरकर तुलसी के पौधे में स्प्रे करना है और एक मुट्ठी नीम खली को मिट्टी में डालना है। इसका स्प्रे शाम के समय करना है। ऐसा करने से पौधे में लगे सरे कीड़े खत्म हो जायेंगे। इसका स्प्रे 2 से 3 बार करना है इसलिए एक-एक दिन छोड़कर स्प्रे कर सकते है।

यह भी पढ़े तोरई की बेल में पत्तियों से ज्यादा लटकती हुई नजर आएगी तोरई, जड़ के पास एक स्पून डालें ये चीज बंपर होगी पैदावार

Leave a Comment