गुलाब के पौधे में नई ग्रोथ के साथ कलियों और फूलों की पैदावार बढ़ाना चाहते है तो पौधे में ये स्पेशल खाद जरूर डालें तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब का पौधा कलियों और फूलों से भर जाएगा
गुलाब एक खूबसूरत फूल वाला पौधा है इसके पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज बढ़ाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक और टिप्स के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। गुलाब के पौधे को सूरज की रोशनी में रखना जरुरी होता है। इसके अलावा अक्टूबर में गुलाब के पौधे में बायो जमाई, नीम खली, बनाना पील फर्टिलाइजर, चाय पत्ती पाउडर को डालना आवश्यक है। ये पौधे को पोषण देने का काम करते है और मिट्टी को उपजाऊ बनाते है। इनके अलावा गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको कुछ चीजों से बना लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये फर्टिलाइजर न सिर्फ पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाता है बल्कि उसे कीटों और रोगों से भी बचाता है।

गुलाब के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको लाल सुखी खड़ी मिर्च, एलोवेरा की पत्ती, नींबू और लहुसन से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक ऑर्गेनिक कीटनाशक एवं फर्टिलाइजर है जो पौधे को विभिन्न तरह से फायदे प्रदान करता है। इसको पौधे में डालने से पौधे में गुलाब के फूल खूब खिलते है कलियाँ अधिक बनती है और पौधे में नए कल्ले निकलते है। जिससे पौधे का विकास अच्छा होता है। इस लिक्विड फर्टिलाइजर को गुलाब के पौधे में जरूर ही डालना चाहिए।
कैसे करें प्रयोग
गुलाब के पौधे में इस लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पहले पौधे में ऊपर बताय गयी खाद को डालना है सबसे पहले गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है फिर मिट्टी में 2 चम्मच यूज़ की हुई चाय पत्ती के पाउडर, 2 चम्मच नीम खली पाउडर, एक चम्मच केले के सूखे छिलकों का पाउडर और एक चम्मच दाने दार बायो जमाई को डालना है और ऊपर से मिट्टी से खाद को ढक देना है। इसके बाद लिक्विड फर्टिलाइजर को बनाने के लिए मिक्सर के जार में 4 सुखी लाल मिर्च, एक एलोवेरा की पत्ती और 4 लहसुन की कलियों को डाल कर पीस लेना है फिर इसमें थोड़ा पानी डालकर इस लिक्विड को कपडे की मदद से छान लेना है और एक लीटर पानी में मिला लेना है। फिर इस फर्टिलाइजर को आधा स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में अच्छी तरह से स्प्रे करना है और बचे हुए फर्टिलाइजर में आधा नींबू का रस निचोड़ लेना है और इसे गुलाब के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़े खत्म हो जाते है और गुलाब के फूल अच्छे खिलते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद