सोयाबीन की बुवाई के 15 दिन बाद डालें यह खाद, करें यह 3 काम, उत्पादन बढ़ जाएगा कमाई होगी जोरदार

सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों के लिए यह ज़रूरी खबर है। अगर आप ज़्यादा उत्पादन पाना चाहते हैं, तो आइए जानें बुवाई के 15 दिन बाद कौन सी खाद देनी चाहिए-

सोयाबीन की खेती

सोयाबीन की खेती कई राज्यों में की जाती है, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान का नाम सबसे ऊपर है। देश का 90% सोयाबीन इन्हीं तीन राज्यों में पैदा होता है। खरीफ सीजन में कई किसानों ने सोयाबीन की फसल बोई है, कुछ किसानों को बुवाई किये 15 दिन हो गया है, ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, खाद देनी होगी। तो चलिए जानें क्या काम करना अब ज़रूरी हो गया है, किसका सही समय है।

सोयाबीन की बुवाई के 15 दिन बाद डालें यह खाद

सोयाबीन की बुवाई को 15 दिन हो गए हैं, तो अब एनपीके 19 19 19 और ह्यूमिक एसिड दे सकते हैं, अगर मात्रा की बात करें तो 1 लीटर पानी में 5 ग्राम एनपीके 19 19 19 और 2 मिली ह्यूमिक एसिड मिलाकर छिड़कावकरें। फसल को पोषण मिलेगा, उसकी ग्रोथ होगी, जड़ो का विकास होगा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें-खेती का खर्चा होगा आधा कमाई दोगुनी, यह स्मार्ट तरीके अपनाए, खेती को सस्ती बनाएं

यह काम करने का समय आ गया है

हमने खाद के बारे में तो जान लिया, उसके बाद आपको बता दूँ कि कुछ और काम हैं जो सोयाबीन की बुवाई के दो हफ्ते के अंदर कर लेने चाहिए। जैसे कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में खरपतवार बहुत ज़्यादा उग आती हैं, इसलिए आपको खरपतवारों को हटा देना चाहिए। वरना ये फ़सल को दबाने का काम करते हैं। वहीं अगर तेज़ बारिश हो रही है तो खरपतवारों को हटा दें, ताकि पानी निकल जाए।

अगर बारिश नहीं हो रही है तो हल्की सिंचाई करें। इतना ही नहीं, मिट्टी को पलट-पलट कर देखें, अगर उसमें कीड़े दिख रहे, अगर हों तो उसके लिए दवा का इस्तेमाल करें, वरना वे जड़ों को खा जाएँगे।

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए जैकपॉट साबित होगी इन फूलों की खेती, 1 हेक्टेयर से 8 लाख की कमाई, सरकार दे रही 40 फ़ीसदी खर्चा का पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment