सरकार हमेशा ही किसानों के हित में कोई ना कोई योजना चलाती है। ऐसे में फिलहाल एमपी के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को यह बात स्पष्ट की है कि राज्य में कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का पूरा ध्यान है इतना ही नहीं इस दिशा में बहुत ही तेजी के साथ काम किया जा रहा है। राज्य भर में दूध समितियां बनेगी साथ ही दूध खरीद से लेकर दूध उपकरण या पशु खरीद के लिए भी किसानों को अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही एमपी सरकार द्वारा दूध उत्पादक किसानों को बोनस देने की बात भी कही गई है। इस योजना को जल्द ही लागू करने की घोषणा भी की जा चुकी है। किसानों के हित में राज्य सरकार की तरफ से आय और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी व्यवस्था में लगी हुई है। इतना ही नहीं इसके चलते देरी और पशुपालकों को लाभ मिलेगा साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसलिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ राज्य सरकार ने एमओयू साइन कर दिया है।
किसानों को मिलेगा बोनस
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को इस बात को स्पष्ट किया कि राज्य में कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर सरकार का पूरा ध्यान है और इसी दिशा में लगातार कार्य किया जा रहे हैं। उनका कहना है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार जल्द ही दूध खरीदी पर बोनस शुरू करने जा रही है जिसमें दूध खरीदी पर बोनस प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़े: किस्मत को पलट कर रख देगी इस छोटे से फल की खेती, झर-झर बरसेगा खूब पैसा, जाने फल का नाम
दूध उत्पादन 20% का लक्ष्य
मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि कृषि उत्पादक क्षमता बहुत अच्छी हो चुकी है। लेकिन वही कृषि उत्पादन के साथ में हम किसानों की आय बढ़ाने और दूध उत्पादन में हमारी बहुत ही बड़ी भूमिका देख रहे हैं। हमारा देश फिलहाल दूध उत्पादन में 9% हिस्सेदारी है लेकिन हम इसको आने वाले 5 सालों में लगभग 20% पर पहुंचाना चाहते हैं।
नेशनल डेयरी बोर्ड के साथ एमओयू साइन किया गया
हाल ही में हमारी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड है उसके जरिए एमओयू साइन कर दिया गया है। जिससे कि दूध से बनी हुई चीजों से किसानों को अच्छी आय मिल सके जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही दूध खरीदने पर हमारी सरकार बोनस भी प्रदान करेगी।
यह भी पढ़े: गेहूं के फसल में 1 महीने बाद कर ले यह जुगाड़, वरना पैदावार में आएगी कमी
अच्छी नस्ल के पशु
सरकार किसानों को दूध उत्पादन और किसानो की आय बढ़ाने के लिए कई अच्छी नस्ल के गाय और भैंस को उपलब्ध कराएगी। जिससे कि दूध का अच्छा उत्पादन हो सके। गांव में दुध समितियां तैयार की जाएगी साथ ही दुध खरीद से लेकर दुध उपकरण या पशु खरीद के लिए किसानों को अनुदान भी मिलेगा।
चिकित्सा सुविधा का होगा इंतजाम
सीएम मोहन यादव ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में भी सरकार ने काम किया है। साल 2005 के पहले हमारे पास टोटल 5 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे लेकिन आज हमने 2024 तक तीन नए मेडिकल कॉलेज शुरू कर दिए हैं। वहीं अब वहां 30 मेडिकल कॉलेज होने जा रहे हैं 1 साल के भीतर 14 मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल से और 8 हमारे मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन है।
वहीं अब सवा से डेढ़ साल के भीतर करीब 50 मेडिकल कॉलेज अपने राज्य में ले जाएंगे साथ ही इनका कहना है की पांच आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भी इसी साल खोलने का फैसला किया गया है। इस तरह देश को हर तरफ से आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश जारी है।