MP के किसानों को मिला बड़ा उपहार, मोहन कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, बिजली बिल से मिलेगी राहत, जानिए किस योजना में हुआ संशोधन

On: Wednesday, November 19, 2025 12:06 PM
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में संशोधन

MP के किसानों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में संशोधन किया गया है। तो आइए जानते हैं कैबिनेट बैठक के फैसले क्या रहे।

कैबिनेट बैठक में किसानों को मिला तोहफा

MP के किसानों के लिए 18 नवंबर की तारीख बड़ी शुभ साबित हुई। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, जिसमें किसानों के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों से किसानों को बिजली बिल की समस्या से राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत सिंचाई के लिए किसानों को सोलर पंप अनुदान पर दिया जाता है। इस योजना में संशोधन किया गया है, जिससे किसानों को पहले से अधिक फायदा होगा। तो आइए जानते हैं इस बैठक में क्या फैसला लिया गया और किसानों को कितना फायदा मिलेगा।

एक क्षमता अधिक का मिलेगा सोलर पंप

मध्य प्रदेश के वे किसान जिन्होंने पहले सोलर पंप का लाभ लिया है, उन्हें अब एक क्षमता अधिक का कनेक्शन मिलेगा। जिन किसानों के पास 3 एचपी का अस्थायी विद्युत कनेक्शन था, उन्हें 5 एचपी का सोलर पंप मिलेगा। वहीं 5 एचपी के अस्थायी कनेक्शन वाले किसानों को अब 7.5 एचपी का सोलर पंप दिया जाएगा। इस तरह क्षमता बढ़ाकर उन्हें अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। प्रथम चरण में अस्थायी विद्युत कनेक्शन वाले किसान और अविद्युतीकृत किसानों को सोलर पंप का लाभ मिलेगा।

किसानों को 90% सब्सिडी मिलेगी

किसानों को सोलर पंप पर 90% सब्सिडी मिलेगी, यानी सिर्फ 10% ही उन्हें खर्च करना पड़ेगा। यदि किसान 7.5 एचपी क्षमता तक का सोलर पंप लेना चाहते हैं और वे अस्थायी विद्युत कनेक्शनधारी किसान हैं, तो मात्र 10% अंशदान पर ही उन्हें इस योजना का लाभ मिल जाएगा। प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। इसमें किसानों को पहले से अधिक फायदा मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार सोलर पंप लगाने में किसानों का भरपूर सहयोग कर रही है।

यह भी पढ़े- PM किसान की 21वीं किस्त इस शहर से होगी जारी, जानिए किसानों के खाते में 2 हजार रु कब आएंगे