अमीर बनाने की गारंटी देगी राजस्थान की कामधेनु, कीमत है बेहद कम, जानिये राठी गाय के ठाठ-बाठ

अमीर बनाने की गारंटी देगी राजस्थान की कामधेनु, कीमत है बेहद कम, जानिये राठी गाय के ठाठ-बाठ। जिससे पशुपालको को हो रहा फायदा।

ज्यादा दूध देने वाली सस्ती गाय

अधिकतर पशुपालकों को हमने यही कहते सुना है कि उन्हें ऐसी गाय चाहिए जो बढ़िया दूध देती हो। लेकिन उसकी कीमत कम हो, क्योंकि कीमत तो उन्हें चुकाना पड़ेगा। जबकि उससे मिलने वाले दूध से वह तगड़ी कमाई कर सकते हैं। तो आज हम एक ऐसी के बारे में जानेंगे जिसे आप सस्ते में भी खरीद सकते हैं, और उससे बढ़िया दूध उत्पादन मिलता है। जिससे कमाई भी हो जाएगी। तो आज हम किसी आम गाय की बात नहीं कर रहे हैं, यह गाय राजस्थान की कामधेनु कही जाती है। इसका नाम राठी है।

राठी गाय कोई सामान्य गाय नहीं है इसके बड़े ठाठ-बाठ है। इसे पालना बेहद आसान है। किसी कोने में आप इसका पालन कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर यह गाय हल्की शुष्क जलवायु में पाली जाती है। जिसमें आपको बता दे की राजस्थान के कई जिले और गुजरात में भी यह गाय देखने को मिल जाएगी। चलिए अब जानते हैं इस गाय को आप कैसे पहचान सकते हैं। इसकी कीमत क्या है और यह कितना दूध देती है।

राठी गाय कैसी दिखती है

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए राठी गाय की खासियत।

  • राठी गाय के रंग की बात करें तो इसकी त्वचा भूरे सफेद और काले रंग में भी होती है।
  • यह गाय 114.5 सेंटीमीटर लंबी होती है।
  • उनके वजन की बात करें तो 280 से 300 किलोग्राम तक होता है।
  • इन गायों का चेहरा जो होता है वह चौड़ा होता है जो की आंखों की बीच में हल्का झुका नजर आता है।
  • इनके सींघ की बात करें तो बाहर, ऊपर, के साथ-साथ अंदर की तरफ मुड़ी हुई देखने को मिलेगी।
  • चलिए जानते हैं इस गाय की कीमत और दूध देने की क्षमता।
अमीर बनाने की गारंटी देगी राजस्थान की कामधेनु, कीमत है बेहद कम, जानिये राठी गाय के ठाठ-बाठ

यह भी पढ़े- 190 लीटर दूध देने वाली 40 KG की बकरी खोलेगी किस्मत, यहाँ जानिये दनादन कमाई देने वाली बकरियों की 3 नस्ल

राठी गाय कितने में मिलेगी

राठी गाय बढ़िया दूध देती है, और इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रहती। आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। क्योंकि यह गाय भी ₹20000 से लेकर के ₹60000 तक में भी मिल जाएगी। यानी कि जितना दूध देती होगी, उसकी उम्र जितनी होगी, और जितनी सेहतमंद होगी उसके हिसाब से उसकी कीमत रहेगी।

वहीं दूध देने की क्षमता की बात करें तो अगर आप इसकी सामान्य सेवा से भी करते हैं तो भी यह आठ से 12 लीटर दूध देगी। लेकिन अगर आप इसकी बढ़िया से देखभाल करेंगे तो यह एक दिन में 18 लीटर भी दूध दे सकती है। जिसमें आपको बता दे की यह पहली बार बछड़ा 36 से 12 महीने के बीच में देती है। जिसमें ब्यांत का समय 15 से 20 महीने का रहता है। एक बार में लगभग यह गाय 1560 लीटर दूध दे देती है।

यह भी पढ़े- किसान और पशु दोनों होंगे खुश, लगाएं ये 4 फसलें, डबल फायदा लेंगे आप

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद