मशरूम की खेती करने का गजब का देसी तरीका, पॉलीथिन नहीं अब प्लास्टिक की बाल्टी में मशरूम उगाकर कमा सकते है लाखों, जानिए कैसे।
मशरूम की खेती का गजब का देसी तरीका
मशरूम की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी और तगड़े मुनाफे की साबित होती है आज हम आपको मशरूम की खेती करने का देसी तरीका बता रहे है ये तरीका बहुत फायदेमंद साबित होता है ज्यादा तर लोग मशरूम को पॉलीथिन बैग में उगाते है। लेकिन पॉलीथिन बैग में मशरूम को सिर्फ एकबार उगाकर पॉलीथिन को फेंकना पड़ जाता है और दोबारा उगाने के लिए फिर नई पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन प्लास्टिक की बाल्टी में आप मशरूम की खेती कई बार कर सकते है। प्लास्टिक की बाल्टी बहुत मजबूत होती है और इससे पैसों की बचत भी होती है। तो चलिए जानते है प्लास्टिक की बाल्टी में मशरूम कैसे उगाए जाते है।
प्लास्टिक की बाल्टी में होगी मशरूम की खेती
अगर आप प्लास्टिक की बाल्टी में मशरूम को उगाना चाहते है तो आपको पहले इसका सही तरीका जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। सबसे पहले आपको बड़े आकार की प्लास्टिक की बाल्टियां लेनी है और उसमे छोटे-छोटे छेद कर देने है। प्लास्टिक की बाल्टियों में गेहूं या चावल के भूसे और कुछ केमिकल्स को मिलाकर खाद तैयार कर के बाल्टी में भर देना है और पांच किलो गर्म पानी से उपचारित भूसा रखकर उसमें मशरूम बीज छिड़क देने है। इस तरीके से एकबार में एक बाल्टी में करीब 6 से 7 किलो मशरूम उत्पादन हो जाता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप मशरूम की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि मशरूम की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। बाजार में मशरूम की कीमत 100 रूपए से लेकर 200 रूपए प्रति किलो तक होती है। अगर आप मशरूम की खेती एक एकड़ में करते है तो आप इसकी खेती से करीब 5 से 6 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। मशरूम की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।