गुच्छो में आएंगे अमरुद, छटाई के 14 दिन बाद 1 ग्राम यह चीज डालें, इतने अमरूद खाने को मिलेंगे की रिश्तेदार को बांटने पड़ेंगे

अमरूद के पेड़ में ज्यादा फल लेने के लिए फरवरी में कौन सा काम करना है, और कौन-सी खाद देनी है, इसके बारे में जानकारी लेंगे-

अमरूद

अमरूद सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अमरुद फल साल में करीब तीन बार आता है। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में फल आने का समय अलग हो सकता है। अमरूद की वैराइटी भी कई होती है। कुछ वैरायटी ऐसी होती है जो कि साल में दो बार फल देती हैं, कुछ दो से ज्यादा भी देती है।

वहीं कुछ वैरायटी ऐसी भी है, जिसमें साल में सिर्फ एक बार फल आता है तो आपने कोई भी वैरायटी लगाई हो अगर आप चाहते हैं कि पेड़ में ज्यादा फल आये तो फरवरी में कुछ काम करना जरूरी हो जाता हैं। जैसे कि इस समय पौधे की प्रूनिंग कर दे, कटाई-छटाई कर दे और उसके 14 दिन बाद उसमें खाद देना है तो चलिए उसका प्रोसेस जानते हैं।

यह भी पढ़े- मार्च में गमले में लगा लेंगे ये 5 सब्जियां तो रोजाना सब्जी खरीदने का खर्चा खत्म, ताजी-हरी सब्जियों से रहेंगे तंदुरुस्त

पहले बदले मिट्टी

पौधे को खाद देने से पहले हम उसकी मिट्टी को बदलेंगे। अगर गमले में पौधा लगाया हुआ है तो पहले उसे गमले से बाहर निकाल लीजिए और नीचे से करीब 2 से 3 इंच की सतह की मिट्टी को नीचे की तरफ से हटा दें। उसके बाद चारों तरफ की मिट्टी करीब एक इंच हटाना है। फिर एक नया गमला तैयार करेंगे। उसमें छेद की व्यवस्था करेंगे। जिससे पानी के निकासी बढ़िया हो और नीचे सबसे पहले पत्थर डालने के बाद, सूखी पत्तियां डालेंगे। फिर मिट्टी का मिश्रण तैयार करेंगे।

जिसमें दो भाग मिट्टी में, एक-एक भाग वर्मी कंपोस्ट और कोकोपीट डालेंगे। साथ में 2 मुट्ठी बोन मिल खाद और 5-6 मुट्ठी नीम की खली मिलाएंगे। इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर सूखे पत्तों के ऊपर डालेंगे। उसके बाद हम पौधे को रखेंगे। जिसमें पहले से बहुत सारी मिट्टी लगी हुई है और फिर पौधा रखने के बाद अगल-बगल भी मिट्टी भरेंगे और थोड़ा सा ऊपर से यह मिट्टी डालेंगे।

1 ग्राम यह चीज डालें

फिर आपको एक ग्राम ह्युमिक एसिड, 1 लीटर पानी की मात्रा के अनुसार मिलाना है और इसमें एक ग्राम फंगीसाइड डाल दें और अच्छे से पानी में मिलाने के बाद पौधे में डालना है। पौधे को बढ़िया से पानी देना है, और पानी की मात्रा के अनुसार यह खाद भी देना है। इससे पौधे को पूरा पोषण मिलेगा यह सब चीज करने के बाद पौधे को उस जगह पर रखें जहां सुबह की धूप आती हो फरवरी में अमरूद के पौधे की कटाई-छटाई और उसमें खाद भी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- फरवरी-मार्च में फ्री में लगाएं गुड़हल का पौधा, 100% कटिंग लगने की है गारंटी, जानिए सही तरीका, घर में कभी नहीं होगी फूलों की कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद