अमरबेल का किस्सा जड़ से खत्म कर देगी ये दवा, गन्ने के किसानों को नहीं उठाना होगा घाटा। चलिए जानें अमरबेल से गन्ने की फसल को क्या है नुकसान और किस दवाई से इसे हटा सकते है।
अमरबेल से फसल को नुकसान
अमरबेल का पौधा अगर आपके खेत में फैल जाता है तो इससे फसलों पर प्रभाव पड़ता है। यह इतना प्रभाव डालता है कि उत्पादन में 60 से 70% की कमी हो जाती है। इसीलिए किसानों को इसे जल्द से जल्द खेत से समाप्त कर देना चाहिए। क्योंकि अमरबेल एक महीने के भीतर ही पूरे खेत में फैलने की क्षमता रखती है और फसल पूरी तरह से बर्बाद कर देती है।
क्योंकि अमरबेल की अपनी पत्तियां नहीं होती है। जिसकी वजह से यह दूसरे फसलों पर फ़ैल कर अपना भोजन बनाती है। लेकिन इससे आपकी फसल से होने वाली उपज कम हो सकती है। तो चलिए जानते हैं इसे खत्म करने के लिए कौन सी दवाई काम आएगी।
किस दवाई से हटेगी अमरबेल ?
अमरबेल को हटाने के लिए कई तरह की दवाई आती है। जिसमें आज हम एक कीटनाशक के बारे में जानने वाले हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दे कि जो लोग कीटनाशक नहीं डालना चाहते हैं तो उनके लिए एक्सपर्ट का कहना है कि अगर अमरबेल अभी फैलना शुरू हुआ है तो उसे उखाड़ करके मिट्टी में दबा दीजिए। इससे भी उसे रोका जा सकता है। इसके अलावा अगर आप कीटनाशक छिड़कना चाहते हैं तो पेंडी मैथलीन डाल सकते हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह कीटनाशक 38% काम करती है।
जिसे किसान गन्ने की खड़ी फसल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंडी मैथलीन 1 हेक्टेयर में छिड़कने के लिए 750 एमएल दवा को 500 लीटर पानी में मिलना होगा और फ्लैटफैन नोजल लगाकर फसल में छिड़क सकते हैं। इससे उम्मीद की जाती है कि अमरबेल हट जाएगी।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।