बरसात में गिर रही है एक-एक कर के सारी जेड प्लांट की पत्तियां, तो पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज हरी चमकदार पत्तियों से घना होगा पौधा

मानसून में जेड प्लांट को घना और मजबूत बनाने के लिए ये चीजें पौधे को जरूर देना चाहिए जिससे पौधे की पत्तियां नहीं झडती है तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

हरी पत्तियों से घना होगा जेड प्लांट

बरसात का मौसम आते ही पेड़ पौधे हरे भरे दिखाई देने लगते है लेकिन कई बार पौधों में ज्यादा पानी देने से पौधे को नुकसान पहुंचने लगता है जिससे पौधा खराब हो जाता है उन्ही में से एक जेड प्लांट भी है जेड प्लांट को बरसात में ज्यादा पानी गिरने वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए साथ ही पौधे की खास देखभाल और खाद का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको जेड प्लांट के लिए कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट के लिए बहुत लाभदायक साबित होती है ये खाद न केवल पौधे को पोषण देती है बल्कि पौधे को बिमारियों और कीटों से भी बचाती है।

यह भी पढ़े मार्केट से अब 100 रूपए किलो की मिर्च खरीदने की झंझट खत्म, गमले में लगे पौधे में डालें ये सफेद पानी पत्तियों से ज्यादा नजर आएगी तीखी मिर्च

जेड प्लांट में डालें ये 2 खाद

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको DAP और बोनमील के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए एक अच्छे उर्वरक है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है अगर आपके जेड प्लांट में नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी हो रही है तो आप DAP के कुछ दाने जेड प्लांट में डाल सकते है जिससे पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है और जड़े मजबूत होती है DAP में मौजूद नाइट्रोजन, पत्तियों के विकास और हरियाली को बढ़ावा देता है जिससे जेड प्लांट अधिक आकर्षक दिखता है और अगर आपके जेड प्लांट में कैल्शियम की कमी हो रही है जिससे पौधे की पत्तियां गिर रही है तो आप पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए बोनेमील का इस्तेमाल कर सकते है अगर आपके पास बोनेमील नहीं है तो चॉक या चूने को भी डाल सकते है जिससे मिट्टी का PH भी संतुलित रहता है। बोनमील फास्फोरस और कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत है जो जड़ों की ग्रोथ और स्वस्थ पत्तियों के लिए महत्वपूर्ण है।

ऐसे करें उपयोग

जेड प्लांट में DAP और बोनमील का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी माना जाता है इनके उपयोग करने के जेड प्लांट की मिट्टी में 3 से 4 दाने DAP के डालना है और एक चम्मच बोनमील को मिट्टी में चारों तरफ अच्छे से फैलाना है। ऐसा करने से जेड प्लांट को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे स्वस्थ और सुंदर रहेगा। इसका उपयोग महीने में सिर्फ एकबार ही कर सकते है।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक स्पून डालें ये चीज, नई ग्रोथ के साथ पीपल जैसा घना होगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जानिए नाम

Leave a Comment