आखिर क्या है पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम? जो दे रही लाखों परिवारों को फ्री में बिजली, हम बात कर रहे हैं सरकार की तरफ से आई एक नई योजना की जिसके तहत लाखों परिवारों को फ्री में बिजली मिल रही है आखिर यह बात कितनी सच है ज्यादा इस बारे में जानते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी प्रहलाद जोशी का कहना है कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के चलते पूरे देश में छतो पर 4 लाख से भी ज्यादा सौर यूनिट लग चुकी है।
जोशी ने दिल्ली में लगभग 3 से 6 नवंबर को होने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सम्मेलन के विषय में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रोग्राम में इस बात को कहा है। प्रहलाद जोशी का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों में भारत खुद को एक खास इकाई के रूप में स्थापित करता नजर आ रहा है। इसके साथ ही अपने ऊर्जा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी काम करता दिखाई दे रहा है। वास्तव में बीते साप्ताहिक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते चो पर 100 इकाइयों की संख्या 4 लाख तक पहुंच चुकी है।
एक करोड़ लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने फरवरी माह में इस योजना की घोषणा कर दी थी। इस योजना का खास लक्ष्य छतो पर सौर उपकरण लगातार हर माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है। प्रहलाद जोशी ने जुलाई महीने में कहां था कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते लगभग 1.28 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाएं जा चुके हैं।
यह भी पढ़े: किसानों के लिए सोना साबित हो रही गेहूं की यह किस्म, बंपर उत्पादन के साथ बना देगी मालामाल
सरकार जल्द ही लगभग एक करोड़ लाभार्थियों के लिए छत पर सौर उपकरण स्थापित करने के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इनका यह भी कहना है कि इस साल जनवरी महीने से लेकर सितंबर महीने के बीच लगभग 17.44 गीगावॉट और फोटो वोल्टिक क्षमता जोड़ी जा चुकी है। वही आंकड़ों के अनुसार सितंबर तक देश में बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता लगभग 452.59 गीगावॉट हुआ करती थी। वही रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी लगभग 201.46 गीगावॉट हुआ करती थी।
आखिर क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
अब हम बात करते हैं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की तो यह योजना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मकसद देशभर में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देते हुए लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाना है। इस योजना के चलते सरकार घरों में सौर पैनल स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया करवाती है।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना के उद्देश्य की बात करें तो सोलर एनर्जी को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करें और देश को स्वच्छ ऊर्जा की तरफ लेकर जाए। जिसके साथ ही सोलर पैनल लगाने से घरों में बिजली का उत्पादन हो जिससे बिजली बिल में बहुत कमी आए सोलर एनर्जी एक स्वस्थ ऊर्जा स्रोत माना जाता है। जिससे प्रदूषण में कमी आती है और पर्यावरण संरक्षण में बहुत बड़ी मात्रा में सहायता मिलती है।
यह भी पढ़े: मात्र एक फूल के उपाय से बनने लगेंगे सारे काम, लक्ष्मी मां होगी प्रसन्न
इस योजना के फायदे
इस योजना के कई फायदे हैं जैसे इस योजना के चलते घरों में उत्पादित कुछ निश्चित मात्रा में बिजली मुफ्त में दे दी जाएगी। सोलर पैनल लगाने पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी से लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। इसके साथ ही इस योजना से देश भर में सोलर एनर्जी उपकरणों के निर्माण को लगातार बढ़ावा मिलेगा।
योजना में आवेदन कौन कर सकता है?
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा सबसे पहले योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास एक घर होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के पास बिजली कनेक्शन होना बहुत आवश्यक है।
योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ जरूरी कागजात जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है। इससे ज्यादा अधिक जानकारी के लिए आपको इससे संबंधित सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा।