ऐसे भरे ग्रो बैग कम मिट्टी में भी पौधों को मिलेगा खूब पोषण, पानी भी नहीं रुकेगा, जानिये ग्रो बैग भरने का तरीका

ऐसे भरे ग्रो बैग कम मिट्टी में भी पौधों को मिलेगा खूब पोषण, जल निकासी भी होगी बढ़िया, जानिये ग्रो बैग भरने का तरीका।

ग्रो बैग में पौधा

अगर आप ग्रो बैग में पौधा लगाने जा रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि ग्रो बैग को कैसे भरा जाता है। लेकिन उससे पहले हम ग्रो बैग से होने वाले फायदे जान लेते हैं। जैसा कि आप जानते हैं धीरे-धीरे गमला का स्थान ग्रो बैग लेने लगे हैं। ग्रो बैग में लोग फल, फूल, सब्जी सब कुछ लगाते हैं। यह सभी आकर और साइज में आपको मिल जाएंगे। सब्जियों के लिए तो यह बहुत ही बढ़िया होता है। किसी भी तरह की सब्जी के लिए अलग-अलग आकार के ग्रो बैग ले सकते हैं।

ग्रो बैग को एक जगह से दूसरे जगह रखना बहुत आसान होता है। यह बहुत हल्के होते हैं। इसके अलावा ग्रो बैग में पानी की निकासी, हवा का संचार, मिट्टी के गुणवत्ता, पौधों की ग्रोथ, बहुत बेहतर होती है तो चलिए आपको बताते हैं ग्रो बैग को कैसे भरें क्योंकि ग्रो बैग बड़े आकार के होते हैं इसे भरने के लिए बहुत ज्यादा मिट्टी लोगों को इकट्ठा करनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको सबसे सरल तरीका बताएंगे जिसमें कम मिट्टी लगेगी लेकिन फिर पौधे को पोषण बहुत ज्यादा मिलेगा।

यह भी पढ़े-झोपड़ी में होने वाली खेती के लिए 10 लाख रु का अनुदान दे रही सरकार, यहाँ से करें आवेदन

ऐसे भरिये ग्रो बैग

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार अपने ग्रो बैग को भरिये।

  • ग्रो बैग को भरने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप इस बात का ध्यान दीजिए कि क्या उसमें छेद है। जिससे पानी निकल सके। अगर उसमें छेद पहले से नहीं दिया है तो आप अगरबत्ती की मदद से गर्म करके उसमें छेंद कर सकते हैं। जहां से पानी निकलने लगे नहीं तो पानी रुकने से पौधा खत्म हो सकता है।
  • इसके बाद अब हम यहां पर चार परत में ग्रो बाग भरेंगे।
  • जिसमें सबसे पहले नीचे हम कार्डबोर्ड के छोटे-छोटे टुकड़े डालेंगे। जो कि आप ऑनलाइन सामान मंगाते होंगे तो मुफ्त में मिल जाते हैं।
  • इसके बाद हम हल्की मिट्टी डालेंगे और एक परत कार्डबोर्ड को ढक देंगे।
  • उसके बाद एक परत सूखी चीज डाली है जैसे की सब्जी का छिलका, नारियल का छिलका या फिर आपके गार्डन में निकले सूखे पत्ते। यही बाद में खाद बन जाएंगे और पौधे को पोषण भी देंगे।
  • इसके बाद अब हम इसमें सॉइल मिक्स भरेंगे। जिसमें कोकोपीट, मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट मिला हुआ होगा और इसी में आम पौधा लगा देंगे। यहां पर सबसे ज्यादा आपको लास्ट में सॉइल मिक्स से आधा गमला भरना है।

यह भी पढ़े-30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment