Agriculture Tips: मिर्ची की होगी झोलीभर पैदावार, हर 20 दिन में मिलाएं ये 4 खाद, चौंक जाएंगे

मिर्च के पौधे में मिर्चियों की कमी नहीं होगी, अगर घर पर बनी यह खाद पौधे को देंगे तो चलिए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

मिर्च का पौधा

इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में आप नया मिर्च का पौधा भी तैयार कर सकते हैं। तथा पुराने मिर्च के पौधे में कौन सी खाद दें इसके बारे में यहां पर जानेंगे। जिससे मिर्च के पौधे में ढेर सारी मिर्ची लग जाएंगी। इसके लिए यहां पर आपको घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें घर पर तैयार कर सकते हैं। यानी की ₹1 का खर्चा भी नहीं आएगा।

लेकिन उससे पहले बता दे की बरसात में आपको ध्यान रखना है मिर्च का पौधा अगर अपने गमले में या बोरी में लगा रखा है तो पानी की निकासी बढ़िया होनी चाहिए। लंबे समय तक पानी रुके रहने से गलन की समस्या आ सकती है। मिर्च के पौधे में ज्यादा पानी उस समय नहीं देना चाहिए जब उसमें फूल लगे हो, ज्यादा पानी से फूल गिरने लगते हैं। तथा पूरी धूप वाली जगह पर पौधा लगाना चाहिए। अच्छे धूप मिलेगी तभी फल और फूल अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े- मखाना या मछली नहीं खाली तालाब से 8 लाख का शुद्ध मुनाफा देगी ये तारों जैसी टिमटिमाती हुई चीज, जानिए खेती का तरीका

मिर्च के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार उन चार खाद के बारे में जाने जिन्हें घर पर तैयार कर सके मिर्च के पौधे को दे सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको मिर्च के पौधे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है, और ऊपर दो से तीन मुट्ठी गोबर की खाद, या वर्मी कंपोस्ट खाद डालना है।
  • फिर एक मिश्रण तैयार करना है जिसके लिए मिट्टी की जरूरत के अनुसार पानी लेना है उसमें दो चम्मच लकड़ी की राख, एक चम्मच चॉक का पाउडर जो लिखने वाली चॉक होती है वह मिलाना है, और इसे मिट्टी में डालना है।
  • फिर इसके बाद आपको एक शक्तिशाली खाद डालनी है, जो की आपके घर के निकलने वाले हर कचरे से बनानी है।
  • इसे बनाने के लिए प्याज का छिलका, केले का छिलका और सब्जी, फल आदि के छिलके को पानी में भिगोकर लगभग 20 दिन के लिए रखना है फिर इसे छान कर मिर्च के पौधे की मिट्टी में डालना है।
  • इसे बनाने के बाद इसमें आधा पानी मिला लीजिए और मिट्टी में डालिए।
  • अगर आपके पास इस तरह की शक्तिशाली तरल खाद पहले से तैयार है तो आप डेढ़ लीटर पानी में एक गिलास यह शक्तिशाली तरल खाद मिला दीजिए और चॉक का पाउडर, लकड़ी की राख मिलकर मिट्टी में डालिए।

मिर्च के पौधे को पोटेशियम, कैल्शियम और फास्फोरस की जरूरत होती है। जिससे फल अधिक आते हैं और यह सब चीज इन सभी खाद से मिल जाती है।

यह भी पढ़े- Profitable farming: खेत बनेगा पैसे छापने की मशीन, एक एकड़ से 4 लाख रु की कमाई देगी ये साल भर की फसल, जाने खेती का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment