ठंड के मौसम में आलू की फसल में कोहरा-पाले का बहुत ज्यादा ख़राब असर पड़ता है जिससे आलू की फसल खराब होने की संभावना होने लगती है अगर आप चाहते है की आपकी आलू की फसल पाले से सुरक्षित रहे और उत्पादन भी जबरदस्त होए तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन कौन सी चीजों से आलू की फसल को पाले से बचाया जा सकता है।
आलू की फसल में पाले की होगी छुट्टी
कड़कड़ाती ठंड के मौसम में शीत लहर चलती है जिसमे इंसान तो क्या पौधे भी सूखने-मुरझाने लगते है और खासकर इस मौसम में आलू की फसल को बहुत ज्यादा खराब असर पड़ता है। पाला पड़ने की वजह से आलू की फसल नष्ट होने लगती है पैदावार बहुत कम हो जाती है और ना जाने कितने असर पड़ते है। ऐसे में फसल को सुरक्षित रखने और पैदावार को कई गुना मात्रा में बढ़ाने के लिए आज हम आपको आलू की फसल को पाले से बचाने के लिए एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जो पैदावार को भी बढ़ाएगी साथ में कीट, फंगस, झुलसा जैसे रोगों से भी फसल को कोसों दूर रखेगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
आलू की फसल में डालें ये चीज
हम आपको आलू की फसल को कोहरा और पाले के प्रभाव से बचाने के लिए गोबर के उपले की राख और छाछ के बारे में बता रहे है। घर के चूल्हा में प्रयोग की जाने वाले गोबर के उपले और लकड़ी के जलने के बाद जो राख बचती है इसका उपयोग हम आलू की फसल पर कर सकते है राख से आलू की फसलों पर पाला का प्रभाव नहीं पड़ता है क्योकि चूल्हे की राख को छिड़कने से आलू की फसल को थोड़ी गर्मी मिल जाती है और कीट फंगस भी फसल के आस-पास नहीं भटकते है। आपको बता दें आलू की फसल पर छाछ का छिड़काव भी पाले से बचाव के लिए एक बेहतरीन कारगर उपाय है। छाछ और पानी का घोल आलू की फसल पर छिड़कने से पाले का असर कम हो जाता है इससे पौधों की सुरक्षा होती है और उन्हें ठंड के मौसम से राहत मिलती है। इन चीजों का इस्तेमाल आलू की फसल में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
आलू की फसल को कोहरा और पाले के प्रभाव से बचाने के लिए उपले या लकड़ी की राख और छाछ बहुत फ़ायदेमदं और उपयोग साबित होती है छाछ का उपयोग करने के लिए 5 से 6 लीटर पानी में 1 लीटर छाछ मिलाकर अपनी आलू की फसल में छिड़काव कर सकते है जिससे पाला की समस्या से किसानों को राहत मिलेगी और गोबर के उपले या लकड़ी की राख का छिड़काव भी आलू की फसल में करना चाहिए ऐसा करने से आलू की पैदावार भी खूब बढ़ जाती है।