Agriculture Tips: मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं, तो मुट्ठी भर ये फ्री की चीज़ डालें और स्प्रे करें, फिर मिर्च गुच्छों में आएगी

मिर्च के पौधे में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं बन रहे, मिर्च कम आ रही है या बिल्कुल नहीं आ रही, तो चलिए बताते हैं एक मुफ़्त का उपाय।

मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं बन रहे

मिर्च का पौधा घर पर आसानी से लगाया जा सकता है, मिर्च का इस्तेमाल बहुत होता है, तो बाज़ार से खरीदने की क्या ज़रूरत है। मिर्च का पौधा गमले में या ज़मीन पर भी लगा सकते हैं। यहाँ हम जानेंगे कि अगर मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं बन रहे, तो इसके लिए क्या करना चाहिए, कौन सी खाद देनी चाहिए जिसमें ₹1 भी खर्च न हो। इसके अलावा, जिन लोगों ने अभी तक मिर्च का पौधा नहीं लगाया है, उनके लिए हम ये भी बताने जा रहे हैं कि मिर्च का पौधा कब और कैसे लगाना चाहिए।

मिर्च में ये फ्री की चीज़ डालें

अगर मिर्च में फूल तो आ रहे हैं लेकिन फल नहीं आ रहे, तो इसके लिए राख का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी या गोबर के उपले की राख ले सकते हैं। आग जलाने के बाद जो पाउडर निकलता है उसे ठंडा करके लेना है और फिर एक मुट्ठी को एक लीटर पानी में मिलाकर रात भर भिगोना है। अगले दिन, इसमें 1 लीटर पानी और मिलाएँ। फिर इस मिश्रण को छानकर पौधे पर स्प्रे करें और मिट्टी में भी मिला दें। ध्यान रखें कि मिट्टी सूखी होनी चाहिए।

अगर आपको कोई फायदा नहीं मिल रहा है, तो इसे 8 दिन बाद दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कीड़े भी नहीं लगेंगे और फल भी ज़्यादा आएंगे। मिर्च में राख डालने से पौधे को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं। मिट्टी का pH मान संतुलित रहता है। इससे पौधे को कैल्शियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व मिलते हैं।

अच्छी बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने में कोई अलग से खर्च नहीं आता है। लकड़ी या कंडा जलाने के बाद, इसे इकट्ठा करके रख सकते हैं और बागवानी में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Gardening Tips: बरसात में फ्री में लगाएं गुलाब, 100% लगेगी कटिंग, एक्सपर्ट से गुलाब लगाने का सरल तरीका जानिए

मिर्च लगाने का समय

इस समय, जुलाई में मिर्च लगाई जा सकती है। इसके अलावा, अगर मिर्च लगाने के अन्य समय की बात करें, तो फरवरी से मई तक भी मिर्च लगाई जाती है, जिसमें पहले नर्सरी तैयार करें, फिर उसकी रोपाई करें। मिर्च के पौधे को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ दिन में कम से कम 6 घंटे धूप आती ​​हो। मिर्च के पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए, मिट्टी में पुरानी गोबर की खाद मिलाएँ, मिट्टी जल निकासी वाली तैयार करें। मिट्टी में फफूंद ना लगे इसके लिए नीम की खली का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें-बरसात में गेहूं-चावल-दाल जैसे अनाजों में फंगस-कीड़े लगने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, नहीं तो खराब होगा किसान का आनाज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment