रबी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी सलाह कृषि विशेषज्ञ द्वारा जारी की गई है। जिसमें नैनो और यूरिया डीएपी खाद के दो समय बात की गई हैं तो चलिए जानते हैं पहला पर्णीय और दूसरा पर्णीय छिड़काव कब करें किसान-
रबी फसलों की खेती
रबी फसलों में मुख्यतः किसान गेहूं, सरसों, चना, मसूर आदि की फसले लगाते हैं। जिनमें अच्छी उपज लेने के लिए तथा फसल की गुणवत्ता के लिए नैनो यूरिया-डीएपी खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें पहला और दूसरा पर्णीय छिड़काव बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए कृषि विशेषज्ञों ने समय पर किसानों को दोनों पर्णीय छिड़काव की जानकारी दी है। तो इस लेख में हम दोनों पर्णीय छिड़काव के लिए नैनो यूरिया-डीएपी की मात्रा और समय के बारे में चर्चा करेंगे।
पर्णीय छिड़काव का समय
पहले पर्णीय छिड़काव के समय की बात करें तो कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि नैनो Urea-DAP का पहला पर्णीय छिड़काव का उचित समय वह होता है जब 30 से 40 दिन की फसल हो जाती है। जैसे कि किसान कुछ रबी फसलों की खेती आगेति तो कुछ पछेती भी करते हैं तो उस हिसाब से छिड़काव करें।
जिसमें पहला पर्णीय छिड़काव की मात्रा की बात करें तो 4-4 मिली नैनो यूरिया-डीएपी लें। यह 1 लीटर पानी के अनुसार बताया गया है, अच्छे से मिलाकर एक एकड़ की फसल में छिड़क सकते हैं। इसका छिड़काव किस फसल की अवस्था देखकर भी कर सकते हैं। 35 से 40 दिन में पत्तियां अधिक आने लगती हैं। इस खाद का इस्तेमाल करने से फसल का विकास तेजी से होता है।
यह भी पढ़े- पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल
दूसरे पर्णीय छिड़काव का समय
दूसरे पर्णीय छिड़काव के समय की बात करें तो वह किसान जिनकी फसल 50 से 7 दिन के बीच की हो गई है तो नैनो Urea-DAP खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर इतने दिन की किसानों की फसल अभी नहीं हुई है तो इस दिन का ध्यान रखें और समय आने पर 4 मिली लीटर नैनो यूरिया 1 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में छिड़क सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखें।
छिड़काव करते समय रखें इन बातों का ध्यान
नैनो यूरिया-नैनो DAP खाद, किसानों को बोरी वाली खाद से थोड़ी बहुत सस्ती पड़ती है और इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। यह हल्के डिब्बे होते हैं, जिससे किसान आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। जबकि बोरी वाली खाद को ले जाना मुश्किल होता है तो अगर किसान नैनो Urea-DAP का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि इस्तेमाल करने से पहले डब्बे को अच्छे से हिलाएं। छिड़काव के लिए फ्लैट फैन या फिर कट नोजल का इस्तेमाल करें।
छिड़काव के समय की बात करें तो सुबह या शाम के वक्त यह करें। धूप में कभी छिड़काव नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें की खाद का स्प्रे करते समय उसमें सिर्फ पानी मिलाएं, खरपतवार नाशक या कीटनाशक ना मिलाये। इससे किसान को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा खाद की खरीदी पंजीकृत दुकान से करें तो बेहतर होता है।