Agricultural tips: लहसुन की फसल ख़राब होने से बचाना चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। चलिए जानते हैं लहसुन की फसल में सर्दियों में कौन-सी समस्या देखने को मिल रही है और इसका उपचार क्या है-
सर्दियों में लहसुन की फसल में समस्या
सर्दी में पाला-कोहरा पड़ता है, मौसम में लगातार नमी बनी रहती है इसके बाद अगर सिंचाई करते हैं तो मिट्टी में भी नमी बन जाती है। जिसके कारण फंगस अपना काम करना शुरू कर देते हैं और जड़ों को सड़ा देते हैं। लहसुन की जड़े सड़ती है तो फसल बर्बाद हो जाती है। लहसुन की खेती करने वाले किसान घाटा नहीं सहन करना चाहते तो पूरी फसल बर्बाद होने से बचाने के लिए, लहसुन की जड़ को सड़ने से बचाने के लिए सिंचाई के साथ और सिंचाई के बाद कौन-सा उपाय कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
सिंचाई के साथ किए जाने वाले उपचार
लहसुन की फसल की जड़े अगर सड़ रही है तो इसके लिए एलिट 100 से 150 ग्राम 1 बीघा के अनुसार इस्तेमाल करें। इसके अलावा की Kitazin भी डाल सकते हैं। यह 500ml एक बीघा के अनुसार सिंचाई के साथ डालें। इन दबाव का इस्तेमाल सिंचाई करने जा रहे किसान इन्हें नीचे रख सकते हैं। लेकिन अगर आपने सिंचाई पहले ही कर दिया तो चलिए जानते हैं कौन सा उपाय करें।
यह भी पढ़े- पाइप मोड़ने का ऐसा जुगाड़ किसानों को मेहनत से बचाएगा, Video में देखें युवा ने दिखाया गजब का कमाल
सिंचाई के बाद कर सकते हैं यह उपाय
अगर लहसुन की जड़े सड़ रही हैं, पत्तियां पीली पड़ रही है, आपने सिंचाई कर दी है, मौसम ठंडा बना हुआ है तो इसमें आपको कौन सी फंगीसाइड का स्प्रे करना चाहिए उसके बारे में जानते हैं। यहां पर पानी में फंगीसाइड मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं। जिससे फसल की पत्तियों में यह दवा छिड़क जाएगी और बढ़िया से स्प्रे करेंगे तो जमीन तक यह दावा पहुंच जाएगी, जिससे लाभ होगा।
यहां पर आपको कॉपर बेस फंगीसाइड का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे की Blue Copper और BSF KA MERIVON, एडम का CUSTODIA और बायर के भी कुछ कॉपर बेस फंगीसाइड आते हैं। जैसे की NATIVO इसके आलावा और भी है। किसान किसी भी बढ़िया कंपनी का कॉपर बेस फंगीसाइड पानी में मिलाकर स्प्रे करेंगे तो जड़ों को सड़ने से बचा पाएंगे।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी (Agricultural tips) किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।