खुद का कुछ व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, बेकरी या डेयरी खोलना चाहते हैं, मशरूम उत्पादन या मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो ट्रेनिंग लेना बेहतर होगा। चलिए आपको बताते हैं कहां फ्री में प्रशिक्षण दिया जा रहा है-
विभिन्न व्यवसाययों की मिल रही फ्री ट्रेनिंग
युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो मुफ्त में ट्रेनिंग मिल रही है। जिसमें आपको बता दे की राज्य के किसी भी वर्ग के लोग यहां पर संपर्क कर सकते हैं। महिलाएं पुरुष सभी को प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। जिसमें मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, डेयरी फार्मिंग और बेकरी के लिए अगस्त महीने में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी के लिए अलग-अलग दिनों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। लगभग तीन दिन का यह प्रशिक्षण चलेगा। प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, तो चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन से दिन पर कहां मुफ्त में प्रशिक्षण मिलेगा।
किस दिन किस लिए मिलेगा प्रशिक्षण
किसी भी काम को अगर प्रशिक्षण लेकर करेंगे तो उसमें सफलता मिलती है घाटा होने के आसार कम हो जाते हैं। जिसमें आपको बता दे की बेकरी के लिए 1 से 4 अगस्त के बीच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। डेयरी फार्मिंग के लिए 18 से 22 अगस्त के बीच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन के लिए 25 से 27 अगस्त के बीच में और मशरूम उत्पादन के लिए 6 से 8 अगस्त के बीच में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
यहां पर एक फायदा यह भी है कि काम तो सिखाया ही जाएगा साथ ही उस काम के लिए सरकार से जो आर्थिक मदद मिलती है जो सरकारी योजनाएं हैं। जिनसे सब्सिडी ऋण आदि की सुविधा मिलती है उसकी भी जानकारी दी जाएगी।
कहां मिलेगा प्रशिक्षण और कैसे करें आवेदन
हरियाणा में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थान है, वहीं पर यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सुबह 9:00 से शाम के 4:00 तक यह प्रशिक्षण चलेगा। जो भी महिला, पुरुष प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो संस्थान में जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। योजना का फायदा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा तो सुबह 9:00 से यह प्रशिक्षण शुरू होता है तो उतने समय पहुंचकर आप पंजीयन करा सकते हैं।
यह भी पढ़े- किसानों को निशुल्क बांटा गया सोलर पंप, 229 किसानों की खुली लॉटरी, सिंचाई के लिए बिजली की जरूरत नहीं