बिना झुके किसान करेंगे खेती, वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा जुगाड़ की कम समय-कम मेहनत में होगा सारा काम, जाने मशीन की कीमत और खासियत

खेती के मेहनत के काम को आसान करके ज्यादा मुनाफा समय पर कमाना चाहते हैं तो चलिए एक ऐसी मशीन की जानकारी देते हैं जिसे वैज्ञानिकों ने काम को आसान करने के लिए बनाया है-

कम समय और कम मेहनत की खेती

खेती एक मेहनत का काम होता है। यही सोच कर बहुत सारे लोग खेती छोड़कर नौकरी के पीछे जा रहे हैं। लेकिन महीने के 10 से 12000 देने वाले नौकरी से ज्यादा बेहतर अपनी जमीन से लाखों कमाना हो सकता है। कई ऐसे किसान है जो लाखों-करोड़ों खेती से कमा रहे हैं। बहुत ज्यादा जमीन नहीं है तो कम जमीन से भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। इसीलिए कृषि वैज्ञानिक भी लगातार किसानों के काम को आसान कर रहे हैं और खेती की तरफ लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

कई ऐसे आधुनिक यंत्र आ गए हैं जिससे खेती का काम भी आसान हो गया है। मजदूर की समस्या भी नहीं आएगी। बिना मजदूर के, बिना मेहनत के समय पर खेती करके अच्छी पैदावार ले सकते हैं। जिससे अच्छी कमाई भी होगी। जिसमें आपको बता दे कि बिहार के पूसा वैज्ञानिकों ने कम समय, कम मेहनत में खेती के काम को पूरा करने वाला एक जुगाड़ू यंत्र बनाया है, तो चलिए आपको उस यंत्र के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

बिना झुके खेती

कृषि यंत्रों की मदद से खेती के काम को आसान किया जा सकता है। लेकिन महंगे कृषि यंत्र सभी किसान नहीं खरीद सकते। यह सब देखते हुए पूसा के वैज्ञानिकों ने कमाल का उपकरण बना दिया है। यह जुगाड़ से बनाया गया है। जिससे इसकी कीमत कम है। इस उपकरण को बनाने के लिए उन्होंने साइकिल का इस्तेमाल किया है। इसमें बैटरी भी लगी हुई है। जिससे यह बहुत काम ऑटोमेटिक तरीके से भी कर लेता है। इससे किसान खड़े-खड़े बंद गोभी की कटाई खेतों से कर सकते हैं। किसान यह तय कर सकते हैं कि खेत की कौन सी बंद गोभी उन्हें काटनी है और कौन सी नहीं। इससे बंद गोभी का काम बिना झुके किसान कर सकते हैं।

इस उपकरण की जानकारी पूसा के वैज्ञानिक प्रणव द्वारा दी गई है। उनका कहना है कि वह काम जो झुक कर किसान करते हैं उसमें 30% अधिक मेहनत आती है, और खड़े होकर करेंगे तो वह काम बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा। बता दे कि ऑटोमेटिक तरीके से बंद गोभी मशीन के अंदर एकत्रित हो जाएगी। जब करीब 15 इकट्ठा हो जाती है तो फिर उसे एक जगह पर रख सकते हैं, बार-बार उन्हें झुकना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं इस मशीन से करें गेंहू की कटाई, 4 दिन का काम 1 घंटे में पूरा, पीएम किसान योजना लाभार्थी को मशीन पर मिल रही बंपर छूट

मशीन की कीमत

वैज्ञानिक का कहना है कि अभी इस मशीन का निर्माण हुआ है, लेकिन इसे लाइसेंस नहीं मिला है। वैज्ञानिकों ने बताया कि इस कृषि यंत्र को जल्द ही कंपनी को दिया जाएगा जो उपकरण का निर्माण करती है, और वह बनाकर किसानों तक इसे पहुचाने का काम करेंगी। इसकी कीमत उन्होंने ₹6000 तय की है, जिससे छोटे-बड़े सभी तरह के किसान इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें लगी बैटरी की वजह से 3 घंटे तक यह चार्ज होकर चल सकता है। इसमें सिर्फ बंद गोभी काटते समय थोड़ा सा जोर लगाना पड़ेगा बाकी का काम ऑटोमेटिक होता है। बंद गोभी की खेती इस मशीन से आसान और कम लागत वाली होगी।

यह भी पढ़े-घर या पशुशाला में मक्खियों ने जमा लिया है डेरा? तो यह जुगाड़ करेगा आपकी मदद, मक्खी होगी छूमंतर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment