किसानों के लिए खुशखबरी है, प्रदेश में किसानों को ₹1 लाख में छोटू ट्रैक्टर इसके साथ स्प्रिंकलर, ट्रिलर, प्लास्टिक मल्च आदि कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान दिया जा रहा है-
कृषि यंत्र से खेती होगी बिना मेहनत और फटाफट
किसान खेती के काम को आसान करना चाहते हैं, समय पर करना चाहते हैं, तो कृषि यंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी राज्य सरकार केंद्र, सरकार, किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के किसानों की। आपको बता दे कि उद्दानिकी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सागर जिले में किसानों को कृषि यंत्र से संबंधित उपकरणों पर 50% अनुदान मिल रहा है। जिसके बाद कृषि यंत्रों की कीमत आधी हो रही है।

कृषि उपकरण सब्सिडी योजना
कृषि उपकरण सब्सिडी योजना, मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना के तहत किसानों को छोटे ट्रैक्टर से लेकर मिनी स्प्रिंकलर, ट्रिलर, स्प्रे पंप के अलावा सिंचाई से जुड़े यंत्रों पर 50% अनुदान मिल रहा है। जिसमें पैसों में बात करें तो छोटे ट्रैक्टर के लिए ₹100000 अनुदान, पावर ट्रिलर के लिए ₹60000, स्प्रे पंप पर ₹10000, प्लास्टिक मल्च पर 34000 सब्सिडी मिल रही है। इसके बाद बेहद कम कीमत एक किसान को चुकानी पड़ेगी।
लॉटरी के द्वारा मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ देने के लिए लॉटरी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें किसानों को जल्द से जल्द पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। योजना का नाम कृषि उपकरण सब्सिडी योजना है। किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उनके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा की नकल होना चाहिए। किसान अगर एसटी-एससी से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
इसके अलावा सबसे जरूरी बात आवेदन करने से पहले किसान को पंजीयन करना पड़ेगा। पंजीयन करने के बाद ही किसानों को फायदा मिलेगा।
18 अप्रैल 2025 से कृषि यंत्र अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुली हुई है। इस समय सुपर सीडर-हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर भी भारी अनुदान किसानों को मिल रहा है। जिससे पराली जलाने की नौबत ना आये।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद