उबड़-खाबड़ जमीन होगी समतल, लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 50% सब्सिडी मिल रही है, 9 अप्रैल को किसानों की निकलेगी लॉटरी

असमतल जमीन को समतल करने के लिए लेजर लैंड लेवलर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी खरीदी पर सरकार 50% की सब्सिडी दे रही है, जानिए कैसे मिलेगा फायदा-

उबड़-खाबड़ जमीन

उबड़-खाबड़ जमीन उसे कहा जाता है जो असमान होती है। जिससे खेती करने में असुविधा आती है। पानी भी अधिक लगता है। अगर किसान जमीन को समतल बनाना चाहते हैं तो लेजर लैंड लेवलर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर की मदद से चलती है। यह जमीन को समतल बना देती है। किसानों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद मशीन है। काम को आसान कर देती है इसलिए सरकार इस पर सब्सिडी दे रही है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लेजर लैंड लेवलर मशीन पर 50% की सब्सिडी दे रही है। लेजर लैंड लेवलर मशीन की कीमत की बात करें तो 1.25 लाख से लेकर 4.75 लख रुपए तक रहती है। लेकिन यह किसान आधी कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें आवेदन करते समय 6500 की धरोहर राशि डिमांड ड्राफ्ट डीडी जमा करना होता है। जब किसानों का चयन हो जाता है, तो यह पैसे वापस कर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े- किसानों को मिला बंपर उपहार, सिंचाई की पाइप के लिए 15 हजार रु दे रही सरकार, जानिए कहां करना है आवेदन

आवश्यक दस्तावेज

इस मशीन के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे की डिमांड ड्राफ्ट दीदी सबसे ज्यादा जरूरी है, इसके आलावा किसान का आधार कार्ड, खेती के जमीन के खसरा/ खतौनी, ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक खाता का विवरण आदि।

आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जमीन को समतल बनाने वाले इस लेजर लैंड लेवलर मशीन पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसका लाभ लेने के लिए इस ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

8 अप्रैल 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। 9 अप्रैल 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें चयनित किसानों का नाम होगा। अगर पोर्टल पर पहले किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक आधार और अथेंटिकेशन द्वारा पंजीकरण करा कर आवेदन करें। जिससे किसानों यह मशीन उचित दाम में मिल जायेगी।

यह भी पढ़े- खेMP के किसानों को 12 कृषि यंत्रों पर 60 हजार रुपये तक मिल रही छूट, 8 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कृषि यंत्र के नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment