जीएसटी दर कम होने से किसानों की लॉटरी लग गई, थ्रेसर, पावर वीडर सहित 12 कृषि यंत्र सस्ते में मिलेंगे, जानिये कितनी मिलेगी छूट

On: Wednesday, September 10, 2025 11:49 AM
जीएसटी दर कम होने से कृषि उपकरणों के दाम घटे

जीएसटी दर कम होने से किसानों को कृषि यंत्र पहले से कम दामों में मिल रहे हैं। तो चलिए, आपको बताते हैं कृषि यंत्रों के नाम, कीमत और उन पर मिलने वाली छूट।

जीएसटी दर कम होने से कृषि उपकरणों के दाम घटे

जीएसटी दर कम होने से किसानों को बहुत फायदा हुआ है। कई क्षेत्रों में लाभ हुआ है, जिसमें कृषि उपकरण भी शामिल हैं। अब किसानों को कृषि यंत्र पहले से सस्ते मिल रहे हैं, जिससे किसान खेती के लिए आवश्यक उपकरण आसानी से खरीद पाएंगे और मजदूरों पर निर्भरता कम हो जाएगी।

आपको बता दें कि करीब 12 कृषि यंत्र अब किसानों को सस्ते दामों में मिल रहे हैं। ये यंत्र खेत की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक के सभी कार्यों को आसान बना देते हैं।

तो चलिए, नीचे आपको सभी कृषि यंत्रों के नाम, उनकी कीमत और उन पर मिलने वाली छूट के बारे में बताते हैं, जिससे किसानों को यह स्पष्ट हो जाएगा कि अब उन्हें ये यंत्र कितने रुपए में मिलेंगे।

  • धान के रोपण का यंत्र जिसकी कीमत 2 लाख 20 हज़ार रुपए थी, उसमें अब 15 हज़ार 400 रुपए की कमी आएगी।
  • पावर टिलर 13 HP जिसकी कीमत 1 लाख 69 हज़ार 643 रुपए थी, उसमें अब 11 हज़ार 875 रुपए की कमी आएगी।
  • पावर वीडर 7.5 HP जिसकी कीमत 78 हज़ार रुपए थी, उसमें अब 5 हज़ार 495 रुपए की कमी आएगी।
  • सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल (11 टाइन) जिसकी कीमत 1 लाख 50 हज़ार रुपए थी, उसमें अब 10 हज़ार 500 रुपए की कमी आएगी।
  • 14 फीट कटर बार कंबाइन हार्वेस्टर में किसानों को अब 1 लाख 87 हज़ार 500 रुपए की कमी का लाभ मिलेगा।
  • स्ट्रॉ रीपर जिसकी कीमत 3 लाख 12 हज़ार 500 रुपए थी, उसमें अब 21 हज़ार 875 रुपए की कमी आएगी।
  • सुपर सीडर मशीन जिसकी कीमत 2 लाख 41 हज़ार रुपए थी, उसमें अब 16 हज़ार 875 रुपए की कमी आएगी।
  • ऑटोमैटिक प्लांटर जिसकी कीमत 4 लाख 68 हज़ार 700 रुपए थी, उसमें अब 32 हज़ार 800 रुपए की कमी आएगी।
  • मल्चर जिसकी कीमत करीब 1 लाख 65 हज़ार रुपए थी, उसमें अब 11 हज़ार 500 रुपए की कमी आएगी।
  • बहुफसलीय थ्रेशर जिसकी कीमत पहले के अनुसार थी, उसमें अब 14 हज़ार रुपए की कमी आएगी।
  • हैप्पी सीडर में किसानों को अब 10 हज़ार 600 रुपए की कमी का लाभ मिलेगा।

ट्रैक्टर पर GST कम होने के बाद नई कीमत

35 HP ट्रैक्टर

  • पहले की कीमत: ₹6,50,000
  • नई कीमत: ₹6,09,000
  • बचत: ₹41,000

45 HP ट्रैक्टर

  • पहले की कीमत: ₹7,20,000
  • नई कीमत: ₹6,75,000
  • बचत: ₹45,000

50 HP ट्रैक्टर

  • पहले की कीमत: ₹8,50,000
  • नई कीमत: ₹7,97,000
  • बचत: ₹53,000

75 HP ट्रैक्टर

  • पहले की कीमत: ₹10,00,000
  • नई कीमत: ₹9,37,000
  • बचत: ₹63,000

यह भी पढ़े- किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रु मुआवजा देगी सरकार, रेत बेंचने के लिए मंजूरी मिली, जानिए किसानों के लिए शुरू हुई नई योजना