डॉक्टर की डिग्री हासिल करने के बाद आज प्रगतिशील किसानों में होती है इनकी गिनती, कई प्रकार की सब्जियों से कमा रहे लाखों का मुनाफा

आज हम आपको एक ऐसे प्रगतिशील किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक डॉक्टर भी है। हम जिस किसान के बारे में बात कर रहे हैं वह पानीपत के पट्टीकल्याणा गांव के निवासी है इनका नाम डॉक्टर जयपाल तंवर है। इनकी खेती के प्रति लगन और मेहनत किसी से छुपी नहीं है आपको बता दे कि यह आधुनिक खेती की तकनीकियों से ना केवल अपनी किसानी को सफल बनाया है बल्कि कई लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इतना ही नहीं यहां आज एक प्रगतिशील किसान के रूप में जाने जाते हैं।

कई लोगों को दिया रोजगार

डॉ तंवर का कहना है कि उनकी मेहनत और अलग-अलग प्रकार की नीतियों की बदौलत आज वह इस लायक बने है कि उन्होंने लगभग 50 से 60 लोगों को रोजगार दिया है। उनके फार्म पर काम करने वाले लोग अलग-अलग प्रकार के कामों में लगे रहते हैं और इनको रोजगार मिलने से उनके जीवन में सुधार आया है।

यह भी पढ़े: सरकारी नौकरी से लेकर अपने सपने तक को छोड़ किसान ने अपनाया खेती का तरीका, आज महीने का कमा रहे डेढ़ लाख रुपए

सब्जियों के फायदे

डॉक्टर का कहना है कि शिमला मिर्च ऐसी सब्जी है। जिसमें न्यूट्रीशन वैल्यू बहुत ज्यादा है जिसकी वजह से स्वास्थ्य को अच्छे खासे लाभ मिलते हैं। इतना ही नहीं शिमला मिर्च में मिलने वाले विटामिन सी और बाकी के पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इससे सर्दी जुकाम भी ठीक होता है और शरीर में ताजा पन बना रहता है इतना ही नहीं यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

सरकार की योजनाओं का उठा रहे लाभ

डॉ तंवर का कहना है कि उनको सरकार द्वारा तैयार की गई नीतियों से बहुत ज्यादा फायदे मिलते हैं। इतना ही नहीं वह ड्रिप इरीगेशन और पॉलीहाउस के साथ नेट हाउस की मदद से खेती करते हैं। जिससे उत्पादन तो बढ़ता ही बढ़ता है साथ में पानी की भी बचत हो जाती है। इसके साथ ही कई तकनीकों का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा रहे हैं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी भी निभाते नजर आ रहे हैं। इनका लोगों के लिए संदेश है कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो आपको तकनीकी ज्ञान और मेहनत करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है तभी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

कितनी हो रही कमाई

डॉक्टर जयपाल तंवर ने बताया कि वह खेती लगभग 2014 से कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ करते थे लेकिन नौकरी छोड़ उन्होंने खेती के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाए और इसके बाद अब उन्होंने कई प्रकार की सरकार की नीतियां अपनाते हुए लगभग 60 से 70 एकड़ में टमाटर और लाल और पीली शिमला मिर्च के साथ ब्रोकली जैसी सब्जियां खेतों में लगा रखी है जिससे वह लगभग 10 से 12 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

यह भी पढ़े: अफीम की खेती ने 50 हजार से ज्यादा किसानों की बदली किस्मत, आज हो रही लाखों करोड़ों में कमाई

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद