एमबीए की पढ़ाई के बाद नौकरी कर रहे युवा ने नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का कारोबार, आज करोड़ों में हो रही कमाई

एमबीए की पढ़ाई के बाद नौकरी कर रहे युवा ने नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का कारोबार। आज हम आपको ऐसे युवा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने नौकरी छोड़कर अपना खुद का कारोबार शुरू किया। इस युवा का नाम अमित है। इन्होंने RD’Z 1983 नाम की बेकरी ब्रांड शुरू की है।

इस बेकरी में मिलेट्स से बनी कुकीज बनाई और बेची जाती है। इस बेकरी को शुरू करने के लिए युवा अमित को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसके बाद धीरे-धीरे यह बेकरी चलने लगी। आइए इस युवा के सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

शुरुआत में आई कई मुश्किले

अमित द्वारा बेकरी ब्रांड शुरू करने और इसमें सफलता पाने के बीच में कई सारी मुश्किलें आई अमित ने इन मुश्किलों का सामना करते हुए इस बेकरी को आज एक बड़ा ब्रांड बना दिया है। आज इस बेकरी द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।

यह भी पढ़े: केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए योजना के तहत कम दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे खाद, बीज और कृषि यंत्र

बेकरी सेक्टर में करते थे नौकरी

अमित इससे पहले साल 2009 में एमबीए की पढ़ाई पूरी कर चुके थे। जिसके बाद में वह एक बेकरी फैक्ट्री में काम करते थे जहां पर वहां मैनेजर की पोस्ट पर थे इसी दौरान इन्होंने कई बड़े-बड़े ब्रांड की फैक्ट्री का दौरा किया जिसमें उन्होंने इस बिजनेस को लेकर कई जानकारियां हासिल की इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना खुद का कारोबार करने का फैसला किया।

नौकरी छोड़ शुरू किया कारोबार

अमित ने साल 2017 से 18 तक कई छोटे-छोटे कोर्स करते रहे इसके बाद में इन्होंने नौकरी छोड़कर खुद का बेकरी ब्रांड शुरू कर दिया। इस बेकरी में ब्रांड मिलेट्स के कुकीज तैयार किए जाते हैं और इसके साथ ही कई प्रॉडक्ट्स भी बनाए जाते हैं इनकी खासियत यह है कि इसमें किसी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नहीं होते साथ ही कोई रंग भी नहीं मिलाया जाता जिसकी वजह से मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है और उससे करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

बेकरी ब्रांड से कमाई

आज बेकरी ब्रांड अच्छा खासा चल रहा है। अमित आज इस बकरी ब्रांड को विदेशों में कुकीज सप्लाई कर रहा है जाता है जिससे अमित आज सालाना करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं।

यह भी पढ़े: नरमा कपास के भाव नहीं हो पा रहे है स्थिर, लगातार उतार-चढ़ाव है जारी, जाने ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद