मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को हरा भरा रखने का काम करते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
हरी पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल
अक्सर कुछ लोगों को पेड़ पौधे लगाने का बहुत शौक होता है और पौधों की देखभाल करना काफी पसंद करते है कई बार मनी प्लांट की बेल की ग्रोथ रुक जाती है और बेल में नई पत्तियां आना बंद हो जाती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है जो पौधे को पोषण देती है। आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद पोषक तत्व बेल की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है।

मनी प्लांट में डालें ये चीज
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती और सुखी हुई तुलसी के पत्तों के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक और प्रभावशाली खाद है चाय पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन पौधे की पत्तियों में चमक को बरकारार रखता है। और पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, पोटेशियम और टैनिन जैसे पोषक तत्व होते है जो मिट्टी को समृद्ध करते है और मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत बनाते है। सुखी हुई तुलसी की पत्तियों में सूक्ष्म पोषक तत्व होते है जो पौधे में नई पत्तियों के विकास को बढ़ावा देते है मनी प्लांट में इन दोनों चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में कई लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में चाय पत्ती और सुखी हुई तुलसी के पत्तों का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है अक्सर चाय छानने के बाद बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन आप उसे पानी से धोकर धुप में सुखाकर पौधे में डाल सकते है। इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच चाय पत्ती में 3 से 4 सुखी हुई तुलसी की पत्तियों को डालकर अच्छे से खलबत्ता से कूट लें फिर इसे पौधे की मिट्टी में की गुड़ाई करके हफ्ते में तीन बार डालें। ऐसा करने से मनी की बेल पत्तियों से लद जाएगी।