सर्दियों के मौसम में करी पत्ते के पौधे में पत्तियां सुखकर झड़ने लगती है। और ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है। इस मौसम में करी पत्ता के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है इस पौधे की देखभाल कैसे और क्या देकर की जाती है।
करी पत्ता के पौधे की देखभाल
करी पत्ते का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। क्योकि इसके पत्तों का इस्तेमाल सब्जी दाल के तड़के में ज्यादा किया जाता है। सर्दियों के मौसम में करी पत्ते के पौधे की देखभाल सही से करनी चाहिए। करी पत्ते के पौधे को सर्दियों में ज्यादा पानी देने की जरूरत होती है बस मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज पौधे को कीट रोग से दूर रखती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करी पत्ता के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर के बारे में बता रहे है। करी पत्ता के पौधे के लिए हल्दी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। हल्दी को मिट्टी में मिलाने से कीड़े खत्म हो जाते है। क्योकि हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफ़ंगल गुण होते है जो कीट रोग को पौधे से दूर रखते है। जिससे पौधे की ग्रोथ भी बहुत अच्छे से होती है और पौधे में हरी-हरी पत्तियां निकलती है। करी पत्ते के पौधे में हल्दी पाउडर का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
करी पत्ता के पौधे में हल्दी का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर पौधे में डालना है। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल महीने में 3 बार करना है ऐसा करने से मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है। और कारी पत्ता के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है।