मनी प्लांट के पौधे को देखभाल के साथ एक अच्छे फर्टिलाइजर की भी जरूरत होती है ये फर्टिलाइजर मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।
दोगुना तेजी से बढ़ेगी मनी प्लांट की ग्रोथ
मनी प्लांट का पौधा अधिकतर लोगों के घरों में होता ही है ये एक ऐसा पौधा जिसे पानी और मिट्टी दोनों में ही आसानी से लगया जा सकता है। कुछ लोग मनी प्लांट को घर के अंदर पानी में लगाना ज्यादा पसंद करते है लेकिन पानी में लगे मनी प्लांट की ग्रोथ धूप खाद न मिलने की वहज से तेजी से नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट को हरा भरा और खूब घना बनाती है और मनी प्लांट की बेल को दोगुना देती से बढ़ाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मनी प्लांट के पानी में डालें ये चीज
मनी प्लांट के पानी में डालने के लिए हम आपको एक्वा प्लांट फ़ूड के बारे में बता रहे है एक्वा प्लांट फ़ूड एक तरल उर्वरक है जिसका इस्तेमाल पानी में उगने वाले पौधों को पोषण देने के लिए किया जाता है ये मनी प्लांट को चमकदार पत्तियां, मज़बूत जेड, और बेहतर स्वास्थ्य देने में मदद करता है साथ ही मनी प्लांट की बेल को तेजी से बढ़ाता है। मनी प्लांट के पानी में एक्वा प्लांट फ़ूड डालने से पौधा हमेशा हरा भरा रहता है। एक्वा प्लांट फ़ूड का इस्तेमाल मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
मनी प्लांट के पानी में एक्वा प्लांट फ़ूड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए मनी प्लांट के पानी को बदलने के बाद पानी में एक्वा प्लांट फ़ूड की कुछ बूंदे डाल देना है। ऐसा करने से मनी प्लांट की ग्रोथ दोगुना तेजी से होती है क्योकि पौधे को भरपूर पोषण मिलता है। जिससे पौधा हरा भरा रहता है और पौधे की पत्तियां चमकदार होती है