Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये चीज का पानी, बेजान पौधा भी होगा हरा और गुच्छों में फूलों से भरा, जाने नाम और काम।
गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और पौधों की केयर करना का भी अगर आपके बगीचे में लगा गुलाब का पौधा सुख रहा है या फूल नहीं दे रहा है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बेजान मुरझाय गुलाब के पौधे को हरा भरा कर देगी ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है और गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा गुणकारी और असरदार साबित होती है इस चीज में कई सारे पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो गुलाब के पौधे को जरुरी पोषक तत्व देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुलाब का पौधा होगा हरा-भरा
हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए दालचीनी के पानी के बारे में बता रहे है दालचीनी का पानी गुलाब के पोध के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है। दालचीनी में मौजूद पोषक तत्व गुलाब के बेजान मुरझाय पौधे को दोबारा हरा भरा बना देते है। दालचीनी का पानी गुलाब के पौधे की ग्रोथ के साथ फूलों की पैदावार को भी बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ाता है। दालचीनी का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे में कई लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें इस्तेमाल
दालचीनी का इस्तेमाल गुलाब के पौधे के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में एक कप पानी के साथ एक इंच का दालचीनी का टुकड़ा डालकर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ देना है। 1 घंटे बाद पोषक तत्वों से भरपूर ये पानी आपके गुलाब के पौधों के लिए तैयार हो जाएगा है इस पानी को छान कर एक बोतल में भरकर गुलाब के पौधे में डालना है इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है ऐसा करने से गुलाब का पौधा हरा और फूलों से भरा हो जाएगा।