Gardening Tips: मोगरा के पौधे में डालें आम के छिलके से बनी ये पावरफुल खाद, गुच्छों में चमचमाते फूलों से लद जायेगा पौधा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

On: Tuesday, June 3, 2025 9:00 PM
Gardening Tips: मोगरा के पौधे में डालें आम के छिलके से बनी ये पावरफुल खाद, गुच्छों में चमचमाते फूलों से लद जायेगा पौधा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

मोगरा के पौधे के लिए आम के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है आम के छिलके से खाद बनाने का तरीका क्या है।

गुच्छों में चमचमाते फूलों से लद जायेगा मोगरा

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शोक होता है और वह लोग पौधों की देखभाल करना बहुत पसंद करते है कई बार बगीचे में लगा मोगरे का पौधा फूल देना बंद कर देता है और पौधे की ग्रोथ नहीं होती है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो मोगरा के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और प्रभावी साबित होती है। इस खाद में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है तो चलिए खाद बनाने का तरीका जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

मोगरा के पौधे में डालें ये खाद

मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको आम के छिलके और अंडे के छिलके से बनी प्राकृतिक खाद के बारे में बता रहे है अभी आम का सीजन चल रहा है और लोग आम खा कर छिलके को खचरे में फेंक देते है लेकिन आम के छिलके का उपयोग मोगरा के पौधे के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है क्योकि आम के छिलके में  फास्फोरस, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जो पौधे की वृद्धि और फूलों की उपज को बढ़ावा देने में मदद करते है। साथ ही कीट रोग से भी पौधे को मुक्त रखते है। अंडे के छिलके कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत होते है जो पौधे की कोशिका भित्तियों को मजबूत बनाता है और उसे बीमारियों से बचाता है। अंडे के छिलके को पौधे में डालने से फूल खूब अधिक मात्रा में आते है इसलिए मोगरा के पौधे में इन दोनों छिलकों से बनी खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मोगरा के पौधे में आम के छिलके और अंडे के छिलके से बनी प्राकृतिक खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक खराब मटके में सबसे पहले थोड़ी गार्डन की मिट्टी या गोबर की खाद को डालना है फिर उसमे आम के छिलकों और अंडे के छिलकों को डालना है इसके बाद ऊपर से थोड़ी ओर गोबर की खाद को डालकर पानी की हल्की सिंचाई कर देनी है और मटके को 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देना है फिर एक लकड़ी की मदद से खाद को अच्छे से मिक्स करना है और मोगरे के पौधे में डालना है इसका उपयोग आप महीने में 3 बार पौधे में कर सकते है ऐसा करने से पौधे को अधिक मात्रा में नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधे में फूल खूब सारे आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये जादुई स्टिक और देखें जादू माली ने बताया पौधे से फूल लेने का राज

Leave a Comment