ये चीजें हरी मिर्च के पौधे में मिर्च नहीं उगने की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत उपयुक्त होती है ये पौधे को नुट्रिशन देती है जिससे फूल अधिक संख्या में आते है और फल में कन्वर्ड हो जाते है।
गुच्छों में धुआंधार मिर्च से लद जाएगा पौधा
अक्सर कुछ लोगों को किचन गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और वह लोग अपने बगीचे में विभिन्न प्रकार की सब्जियों के पौधे लगाना बेहद पसंद करते है अक्सर किचन गार्डन में लगे मिर्च के पौधे में अधिक मिर्च के फूल नहीं आते है और जो थोड़े बहुत लगते भी है तो वो भी नीचे गिर जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो मिर्च के पौधे में फलने-फूलने में मदद करती है जिससे मिर्च की अच्छी बंपर उपज मिलती है ये चीज आपको खाद की दुकान में आसानी से मिल जाएगी।

हरी मिर्च के पौधे में डालें ये चीज
हरी मिर्च के पौधे में ह्यूमिक एसिड के साथ डालने के लिए हम आपको फोलिक एसिड के बारे में बता रहे है ये दोनों चीजों से बनी मिश्रित खाद पौधे के विकास लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त होती है। ह्यूमिक एसिड पौधे को सूखे की स्थिति में भी बेहतर ढंग से जीवित रहने में मदद करता है इसमें मौजूद तत्व पौधे की वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण माने जाते है फोलिक एसिड मिर्च की उपज को बढ़ाता है और फूल गिरना कम करता है जिससे पौधे में गुच्छों में मिर्च लटकने लगती है। फोलिक एसिड पौधे को सूखा, गर्मी और लवणता जैसे पर्यावरणीय तनावों का सामना करने में मदद करता है। इसके अलावा पौधे में केले के सूखे छिलके भी डाल सकते है जिससे पौधे में पोटेशियम की कमी दूर होती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
हरी मिर्च के पौधे में ह्यूमिक एसिड और फोलिक एसिड का इस्तेमाल बहुत अच्छा होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए करीब एक लीटर पानी में आधा चम्मच ह्यूमिक एसिड और कुछ बूंदे फोलिक एसिड की डालना है और इस फर्टिलाइजर को पौधे की मिट्टी में डालना है। जिससे पौधे में मिर्च की मात्रा अधिक होगी और फूल से फल बनना शुरू हो जायेंगे। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे को ढेरों लाभ पहुंचते है।