गर्मियों में ये तरल ठंडी खाद पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा प्रभावी और उपयोगी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गर्मी में पीली नहीं पड़ेगी पौधों की पत्तियां
गर्मियों के मौसम में पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगती है और पीली हो कर नीचे गिरने लगती है क्योकि पौधे को नुट्रिशन खाद की जरूरत होती है आज आपको फल सब्जी फूल सभी पौधों के लिए एक पावरफुल लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधों को ठंडक और पोषक तत्व देती है इसे आप अपने घर में ही बहुत आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फल फूल की पैदावार को भी बढ़ाते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

पौधों में डालें ये तरल ठंडी खाद
गर्मियों के दिनों में पौधों में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद, लकड़ी की राख, नीम की खली, चाय पत्ती और एप्सम सॉल्ट से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये ठंडी लिक्विड खाद पौधों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है गोबर की खाद पौधे की मिट्टी को उपजाऊ बनाती है ये एक प्राकृतिक ऑर्गेनिक खाद होती है लकड़ी की राख पौधों में फंगस कीट रोग लगने से बचाती है नीम की खली भी पौधों के लिए कीटनाशक का काम करती है चाय पत्ती में नाइट्रोजन पोटेशियम और फास्फोरस के गुण बहुत अधिक होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है एप्सम सॉल्ट में मुख्य रूप से मैग्नीशियम सल्फेट होता है जो फल, फूल, सब्जियों की उपज को बढ़ाने का काम करते है और मिट्टी के अंदर के पोषक तत्व को रेअक्टिवेट करता है
कैसे करें उपयोग
फल, फूल, सब्जियों के पौधों में इस लिक्विड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 5 लीटर पानी में आधा किलो गोबर की खाद, 2 मुट्ठी लकड़ी की राख, 2 मुट्ठी नीम की खली, 2 चम्मच चाय पत्ती, 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालना है फिर इसे एक लकड़ी की मदद से चलाना है और 24 घंटे के लिए ढक कर रख देना है फिर 24 घंटे बाद इस खाद को छानकर पौधों में डालना है ऐसा करने पौधे दिन दूनी रात चौगुनी ग्रोथ करेंगे और पौधे की पत्तियां हरी भरी रोगमुक्त रहेंगी साथ हो पौधे में फल फूल सब्जी की पैदावार जबरदस्त होगी।