Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें 10 रूपए की ये देसी खाद, ढेरों कलियों और फूलों से लद जाएगा पौधा, जानिए नाम

On: Thursday, June 19, 2025 9:00 PM
Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें 10 रूपए की ये देसी खाद, ढेरों कलियों और फूलों से लद जाएगा पौधा, जानिए नाम

अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल आना बंद हो गए है तो आप पौधे में इस देसी खाद का इस्तेमाल एकबार जरूर करें जिससे पौधे में अनगिनत फूल खिलने लगेंगे। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

कलियों और फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

अक्सर गुलाब के पौधे में केमियाल खाद का उपयोग करने से मिट्टी की उर्वकता और पोषक तत्व खत्म हो जाते है जिससे पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते है आज हम आपको एक ऐसी देसी खाद के बारे में बता रहे जो एकदम सस्ती और शक्तिशाली होती है इस खाद में प्राकृतिक पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। ये खाद आपको आसानी से मिल 10 रूपए में मिल जाएगी। इसका उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, कम देखभाल और कम जगह में सिर्फ एक कटिंग से होंगे तैयार घर की सुंदरता में लगा देंगे 4 चाँद, जाने नाम

गुलाब के पौधे में डालें ये देसी खाद

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोबर के उपले और वर्मीकम्पोस्ट से बनी शक्तिशाली खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक खाद के रूप में काम करती है गोबर की खाद मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है जबकि वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और गुलाब के पौधे को धीरे-धीरे पोषक तत्व प्रदान करती है। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम जैसे मुख्य पोषक तत्व होते हैं जो गुलाब के पौधे के विकास के लिए जरुरी होते है। वर्मीकम्पोस्ट पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने का काम करती है गुलाब के पौधे में इन दोनों खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में गोबर के उपले और वर्मीकम्पोस्ट से बनी शक्तिशाली खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक सबसे पहले एक मुट्टी वर्मीकम्पोस्ट को गुलाब के पौधे की मिट्टी में डालें फिर एक कंटेनर में पानी भर कर उसमे गोबर के उपले को तोड़कर डालें और रातभर के लिए छोड़ दें फिर सुबह पानी को छानकर पौधे में डालें ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल और कलियाँ अधिक संख्या में आने लगेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरे के पौधे में खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज चमचमाते फूलों और कलियों से भर जायेगा पौधा

Leave a Comment