मोगरा एक सुंदर और सुगंधित फूलों वाला पौधा है जो बगीचे की शोभा को बढ़ाता है और वातावरण को खुशनुमा बनाता है। मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए पौधे में ये पोषक तत्व से भरपूर खाद डालना चाहिए तो आइये जानते है कौन सी खाद है।
फ्री में मोगरा प्लांट फूलों से लद जाएगा
मोगरा जिसे जास्मिन के नाम से भी जाना जाता है इसके फूल अपनी खुशबू से किसी के भी मन को मोह लेते है अक्सर कर बार मोगरा के पौधे में कुछ समय तक फूल खिलते है और फिर धीरे-धीरे खिलना बंद हो जाते है। ऐसे पौधे में पोषक तत्व की कमी से होता है इसलिए पौधे को समय समय पर खाद देते रहना चाहिए अगर पौधे में बिलकुल भी फूल नहीं खिल रहे है तो पौधे की छंटाई कर देना चाहिए। अगर आपका प्लांट छांव में रखा है तो पौधे को धूप में रखें क्योकि इसे धूप चाहिए होती है। मोगरा की सूखी और कमजोर टहनियाँ हटा देना चाहिए इससे नई शाखाएँ निकलती हैं और फूलों की संख्या बढ़ती है।

मोगरा के पौधे में डालें फ्री की खाद
मोगरा के पौधे को देखभाल की जरूरत होती है उसे समय समय पर अच्छी खाद देते रहना चाहिए मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, नींबू के छिलके और चूना से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये पौधे के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद उत्कृष्ट खाद है। इस खाद से पौधे को लंबे समय तक पोषण मिलता है और पौधा कीटों से मुक्त भी रहता है क्योकि इसकी खट्टी गंध कीड़ों को पसंद नहीं होती है। चूना में कैल्शियम का एक उच्च स्रोत होता है जो पौधे को मजबूत बनाता है। चूने का प्रयोग मोगरे के पौधे में कलियों और फूलों की संख्या बढ़ाने में मदद करता है। केले के छिलके पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति करते है जिससे पौधे में अच्छी क्वालिटी के खूब फूल खिलते है।
कैसे करें उपयोग
मोगरा के पौधे फूलों की उपज बढ़ाने के लिए केले के छिलके, नींबू के छिलके और चूना का उपयोग बहुत लाभकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में 2 चम्मच सूखे केले के छिलकों का पाउडर, 2 चम्मच नींबू के सूखे छिलकों का पाउडर और 1 चम्मच चूना पाउडर को डालकर मिक्स करना है फिर इस मिश्रण को पौधे में गुड़ाई करके गोबर की खाद के साथ मिलाकर डालना है ऐसा करने से पौधे को विभिन्न पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा रोजाना 15 से 18 फूल देगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद