Gardening tips: बारिश के मौसम में मिर्च के पौधे में डालें ये खाद, फल गलने फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

On: Monday, July 14, 2025 9:00 PM
Gardening tips: बारिश के मौसम में मिर्च के पौधे में डालें ये खाद, फल गलने फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

ये खाद मिर्च के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है और बरसात में फल सड़ने से बचाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

मिर्च के पौधे में लगेगी अनगिनत मिर्च

बरसात का पानी पेड़ पौधों के लिए अमृत के सामान होता है लेकिन ज्यादा पानी पौधों की जड़ों को गाला देता है जिससे पौधे गल का मर जाते है इन दिनों खासकर के मिर्च के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है आज हम आपको मिर्च के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे को गलने से बचाती है बल्कि पौधे में कीटनाशक के रूप में भी काम करती है ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो मिर्च की पैदावार को भी बढ़ाते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नर्सरी वाले ये एक चीज डालकर गुड़हल में खिला देते है सैकड़ों फूल, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

मिर्च के पौधे में डालें ये खाद

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको नीम खली और सूखे केले के छिलकों के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकृतिक खाद, कीटनाशक और फफूंदनाशक के रूप में काम करती है। जिससे पौधे को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। नीम खली में मौजूद एजाडिरेक्टिन नामक तत्व मिर्च के पौधे को कीटों, जैसे कि सफेद मक्खी, एफिड्स, और माइट्स से बचाता है। ये बारिश के मौसम में पौधे में फंगस के विकास को रोकता है और पौधे को फंगल रोगों से बचाता है जो बरसात के मौसम में आम है। साथ ही ये मिट्टी की संरचना और जल धारण क्षमता को बेहतर बनाता है जिससे जड़ों को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। केले के छिलके मिर्च के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते है और उपज को कई गुना मात्रा में बढ़ाते है। केले के छिलके में पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो मिर्च के पौधे के विकास और फलने-फूलने के लिए आवश्यक है। 

कैसे करें उपयोग

मिर्च के पौधे में नीम खली और सूखे केले के छिलकों का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक मुट्ठी नीम खली को पौधे के चारों तरफ मिट्टी में डालना है इसके बाद सूखे हुए केले के छिलकों के पाउडर को भी मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते है। जिससे पौधे में मिर्च की उपज जबरदस्त होती है बरसात के मौसम में मिर्च के पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़े जुलाई के महीने में करें इस फसल की बुआई, एक हेक्टेयर में होगी तगड़ी कमाई कम मेहनत में होगा बड़ा मुनाफा, जाने नाम

Leave a Comment