गुलाब के पौधे में गर्मियों में ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इस समय पौधे को कौन सी खाद देनी है-
गुलाब फूल
गुलाब सुंदर और खुशबूदार फूल होते हैं। अधिकतर लोगों को गुलाब पसंद होते हैं। गुलाब की कई वैरायटी आती है। देसी वैरायटी भी ज्यादातर लोग लगाते हैं। लेकिन गर्मी में इन्हें अधिक पोषक तत्व की जरूरत होती है। जिससे ज्यादा फूल आएंगे। पौधे का विकास भी होगा। इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस समय कौन सी खाद देनी है, और किन बातों का ध्यान गुलाब में देना है।
इस समय गुलाब में यह ना करें
गुलाब के पौधे की इस समय हार्ड कटिंग नहीं करनी चाहिए। हार्ड कटिंग के लिए फरवरी का समय अच्छा होता है। इस समय तापमान बढ़ रहा है। जिससे बहुत समय लग जाएगा उसके विकसित होने के लिए। अगर आपने फरवरी में हार्ड कटिंग नहीं की है तो इस समय लाइट कटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जो पुराने फूल है, उन्हें भी कटिंग के द्वारा अलग कर दें।
साथ ही इस समय रूट ट्रीमिंग यानी की जड़ों की कटिंग भी नहीं करनी चाहिए। लेकिन पोषण देने के लिए किनारो की मिट्टी को निकाल कर उसे रिचार्ज कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे।

गर्मी में धूप से बचाए
गुलाब के पौधे को धूप पसंद है, उसे पूरे दिन की धूप में रखना चाहिए। लेकिन गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा होता है। जिससे सबसे ज्यादा देसी वैरायटी के गुलाबों को फर्क पड़ता है। पत्तियां पीली होने लगती है, फूल मुरझा जाते हैं। इसलिए आपको छाया में रखना चाहिए। ग्रीन नेट के नीचे भी रख सकते हैं।
गुलाब के पौधे में पानी
गर्मियों में पौधों को पानी का विशेष ध्यान देना चाहिए। आपको बता दे की पानी शाम के समय देना चाहिए। अगर आप सुबह दे रहे हैं तो भी ठीक है। लेकिन दिन में एक बार पानी जरूर देना चाहिए सुबह या फिर शाम।
गुलाब के लिए खाद
- अब हम बात कर लेते हैं पौधे को कौन सी खाद देने से गर्मियों में अच्छे फूल आएंगे। तो सबसे पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है। किनारो की मिट्टी को निकाल लेना है, और फिर हम एक खाद का मिश्रण तैयार करेंगे।
- जिसमें 2 चम्मच केले और आलू के छिलके का पाउडर लेंगे। इसके लिए केले और आलू के छिलकों को धूप में सुखाकर उन्हें मिक्सर में पीसा जाता है। फिर 1 चम्मच राख लेना है जो की लकड़ी को जलाने के बाद निकलती है। जिससे कीट न लगे, इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन बहुत कम गर्मी में राख डालना चाहिए। इसके बाद 1 चम्मच सीवीड सूक्ष्म पोषक तत्व लेना हैं। अगर आपने 15-20 दिन पहले मिट्टी में गोबर खाद नहीं मिलाई है तो गाय का पुराना गोबर खाद भी ले सकते हैं।
- इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर जो हमने गमलें के किनारो की मिट्टी निकाली थी वहां पर भरना है और फिर ऊपर से सामान्य मिट्टी डालकर ढक देना है और पानी देना है।
- महीने में एक बार गोबर खाद गुलाब के पौधे को जरूर देनी चाहिए।