स्टांप में लिखवा लो ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़, फिर पड़ोसियों को बांटते-बांटते थक जाएंगे, नहीं होगी अमरूदों की कमी

स्टांप में लिखवा लो ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़, फिर पड़ोसियों को बांटते-बांटते थक जाएंगे, नहीं होगी अमरूदों की कमी। ना ही पेड़ में आएगी कोई समस्या।

अमरूद का पेड़

अमरूद का पौधा कुछ लोग जमीन पर लगाते हैं तो कुछ लोगों ने गमले में भी रखा लगाकर रखा है। लेकिन कई लोगो के अमरूद के पौधों में फल-फूल झड़ने की समस्या आ रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनका पौधा घना नहीं होता। तो इसीलिए आज हम जानेंगे कि अमरुद का पौधा कैसे घना करें। उसमें कौन सी खाद डालें। जिससे अमरूद के पौधे में ढेर सारे फल लगे और फूल भी न गिरे। इसके अलावा हम यहां पर यह भी जानेंगे कि अगर गमले में अमरूद का पौधा लगाना है तो आप कौन सी वेराइटी का अमरुद लगा सकते है। जिससे गमले में ही पौधा घना होगा और ढेर सारे फल देगा।

स्टांप में लिखवा लो ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़, फिर पड़ोसियों को बांटते-बांटते थक जाएंगे, नहीं होगी अमरूदों की कमी

यह भी पढ़े- ओ भाई! बिना केमिकल के 2 दिन में पक जाएगा हरा केला, Video में देखें दादी मां का केला पकाने का देसी तरीका

ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने अमरूद के पौधे की देखभाल की सही जानकारी।

  • अमरूद के पौधे को घना करने के लिए आपको पौधा जब छोटा रहता है तभी से उसकी कटाई-छटाई करते रहनी चाहिए। जिसमें सब सही समय की बात करें तो आप जनवरी महीने में या फिर बरसात के समय पौधे में की कटाई छटाई कर सकते हैं। क्योंकि जब पौधे में नई टहनी आती है तभी वह ज्यादा फल भी देता है।
  • अब बात करते हैं फूल-फल झड़ने की तो इसका एक कारण यह हो सकता है की आंधी-तूफान से भी फूल झड़ जाते हैं और अगर फल छोटे हैं तो वह भी झड़ जाते हैं। लेकिन आपको भी इसका ध्यान रखना चाहिए कि आप सुबह-शाम गर्मियों में पौधे को पानी दें। क्योंकि मिट्टी सूखने से भी फूल-फल झड़ते हैं।
  • जिनको किसी ऐसे पौधे की तलाश है जो की गमले में लग जाए और ढेर सारे अमरुद दे तो वह लोग इलाहाबादी अमरूद या फिर पिंक गुवावा लगा सकते हैं। यह ऐसे पौधे हैं जो गमले में आसानी से लगते हैं, घने होते हैं और छोटे में ही फल-फूल देने लगते हैं। जिसके लिए उनकी समय-समय पर कटिंग करते रहनी चाहिए।
  • वही अगर आप कम समय में अमरुद के पेड़ से फल लेना चाहते है तो बीज से लगा पौधा ना लगाकर किसी फलदार पेड़ में गूटी बांधकर उससे पौधा लगाए। तो जल्दी पेड़ फल देगा नहीं तो बीज से लगे पेड़ को फल देने में पांच साल से ज्यादा समय लगता है।
  • अब हम बात कर लेते हैं वह कौन सी चीज है जिसे अमरूद के पौधे में डालने से पौधा ढेर सारे फल देगा और फूल भी नहीं छड़ेंगे तो यहां पर आपको दो चीजों का इस्तेमाल करना होगा।
  • जिसमें पहली चीज है कि प्याज लेकर उसे मिक्सर में पीस लेना है और दूसरी चीज है सीवीड फर्टिलाइजर। यह एक जैविक खाद है जिसे जाइम भी कहा जाता है। यह ऑनलाइन या फिर आपके आसपास की दुकानों में भी मिल जाएगा। सीवीड फर्टिलाइजर समुद्री घास से बनता है जो कि पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। इसे अगर जब पौधे में फल-फूल लगे हैं उसे समय डालते हैं तो आपको मिट्टी के ऊपर सीवीड फर्टिलाइजर डालकर हाथों की मदद से मिला देना है। उसके बाद पिसी हुई प्याज डालकर पानी डाल देना है।
  • दूसरे दिन आपको यहां पर धान या फिर गेहूं का भूसा मिट्टी के ऊपर डालकर पानी डाल देना है। इससे क्या होगा कि पौधे में पानी की कमी नहीं होगी।
  • आपको ध्यान रखना है की पौधा धूप में रखा रहना चाहिए। तभी अमरूद का पौधा ढेर सारे फल देगा।

यह भी पढ़े- प्लास्टिक की बोतल में ऐसे लगाए अजवाइन का पौधा, हवा करेगा शुद्ध, 6 बिमारियों के लिए फायदेमंद, जानिए पौधा लगाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद