Agriculture Tips: लहसुन की फसल में डालें ये उर्वरक, कंद का आकार होगा जबरदस्त मोटा दोगुना तेजी से बढ़ेगी पैदावार, जाने नाम

ये उर्वरक लहसुन की फसल में पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसका उपयोग करने से कंद का आकर मोटा और बड़ा होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

दोगुना तेजी से बढ़ेगी लहसुन की पैदावार

लहसुन की खेती किसानों के लिए अत्यधिक उत्पादन और लाभ देने वाली खेती है इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए शुरुआत से लेकर आखिर तक किसानों को फसल के हर चरण पर बहुत सी सावधानी के साथ फसल की देखभाल, सही समय पर सही मात्रा में खाद, उर्वरक देना पड़ता है। जरा सी चूक या गलती से फसल के उत्पादन में सीधा असर पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे मत्वपूर्ण उर्वरक के बारे में बता रहे है जो लहसुन की फसल में अच्छे उत्पादन के लिए बहुत जरुरी होता है। तो चलिए जानते है कौन सा उर्वरक है।

यह भी पढ़े धान-गेहूं-सरसों की फसल को नीलगाय से बचाने का तगड़ा जुगाड़, ये चीज जंगली जानवरों को भगाने में दिखाएगी शानदार कमाल उत्पादन भी होगा बंपर

लहसुन की फसल में डालें ये उर्वरक

लहसुन की फसल में डालने के लिए हम आपको बोरान के बारे में बता रहे है लहसुन की फसल में बोरान डालने से उसकी पैदावार बढ़ती है और कंद का आकार भी अच्छा होता है बोरान का स्प्रे लहसुन के कंद को फटने से बचाता है जिससे कंद की गुणवत्ता बनी रहती है और फसल की मज़बूती बढ़ती है लहसुन की फसल में अच्छी पैदावार के लिए बोरान एक महत्वपूर्ण उर्वरक होता है बोरान की कमी से पौधे की ग्रोथ धीमी हो जाती है इसलिए इसका उपयोग फसल में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

लहसुन की फसल में बोरान का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 200 ग्राम बोरान को 150-200 लीटर पानी में घोलकर लहसुन की फसल स्प्रे करना चाहिए। बोरान लहसुन के पौधों में कैल्शियम जैसे अन्य पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है और लहसुन कंद के आकर को मोटा करता है। जिससे बाजार में मोटे कंद वाले लहसुन की कीमत भी अच्छी मिलती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment