Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये 5 सस्ती खाद, सैकड़ों फूलों से लद जाएगा पौधा फूल का साइज भी होगा दोगुना बड़ा महक उठेगी बगिया

ये खाद गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इससे पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में फूल जबरदस्त आते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

सैकड़ों फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

गर्मियों के दिनों में गुलाब के पौधे को सही खाद और नियमित रूप से पानी देने की काफी जरूरत होती है क्योकि इस मौसम में पौधा पोषक तत्व की कमी से सूखने और मुरझाने लगता है आज हम आपको कुछ ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे को जरूर देनी चाहिए। ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने में मदद करते है। इन खाद का उपयोग गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, खिलेंगे अनगिनत फूल और कलियाँ मिलीबग का भी होगा काम तमाम

गुलाब के पौधे में डालें ये 5 सस्ती खाद

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट, DAP, वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली और पोटाश के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट गुलाब के पौधे को मैग्नीशियम और सल्फर प्रदान करता है जिससे पौधे की वृद्धि, फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ती है DAP गुलाब के पौधे के लिए एक अच्छा उर्वरक है DAP में नाइट्रोजन और फास्फोरस होते है जो फूलों के विकास और साइज को बढ़ाने में लाभकारी साबित होते है और उन्हें अधिक मात्रा में और बेहतर गुणवत्ता के साथ खिलने में मदद करता है वर्मीकम्पोस्ट गुलाब के पौधे के लिए एक उत्कृष्ट जैविक खाद है ये गुलाब के पौधे को स्वस्थ रखने और अधिक फूलने में मदद करती है वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी को अधिक उपजाऊ बनाती है जिससे गुलाब के पौधे को जड़ें मजबूत करने और पानी व पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है नीम की खली गुलाब के पौधे को कीट रोग से मुक्त रखती है पोटाश गुलाब के पौधे में पत्तियों के किनारे पीले पड़ने को रोकता है और फूलों के तने कलियों को मजबूत बनाता है।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में एप्सम सॉल्ट, DAP, वर्मीकम्पोस्ट, नीम की खली और पोटाश का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट, 3-4 दाने DAP, एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट, एक मुट्ठी नीम की खली को मिट्टी में डालना है इसके बाद एक लीटर पानी में एक चम्मच पोटाश को मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है जिससे पौधे को पोषण मिलेगा और पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: अप्रैल में मनी प्लांट के पानी में 1 चम्मच डालें ये चीज, पौधे में निकलेगी नई पत्तियां माली ने जबरदस्त ग्रोथ पाने का खोल दिया राज, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment