मोगरे के पौधे के लिए ये तीन चीजों की खाद बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है क्योकि इन तीन चीजों में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
मोगरे के पौधे की हर डाल में आएंगे फूल
अक्सर जब खुशबू वाले फूलों की बात करते है तो सबसे पहले मोगरे के फूल का नाम आता है। आज हम आपको मोगरे के पौधे को पोषण देने के लिए तीन खाद के बारे में बता रहे है ये खाद आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इन चीजों में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। जिससे पौधा हरा भरा खूब घना होता है तो चलिए जानते है कौन सी खाद पौधे को देना है

मोगरे के पौधे में डालें ये 3 खाद
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको गोबर की खाद, एप्सम साल्ट और केले के छिलके से बनी खाद के बारे में बता रहे है। गोबर की खाद मोगरे के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। एप्सम साल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधों के लिए फ़र्टिलाइज़र का काम करते है एप्सम साल्ट पौधे के विकास में मदद करता है। केले के छिलकों में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, ज़िंक, कॉपर, और आयरन जैसे कई पोषक तत्व होते है जो मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। इन तीन चीजों से बनी खाद का उपयोग मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में गोबर की खाद, एप्सम साल्ट और केले के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है। इनका उपयोग करने से पहले गमले के साइड से लगभग 1 से 2 इंच तक की मिट्टी को निकाल लेना है इसके बाद गोबर की खाद को 2 मुठी मिट्टी में डालना है फिर एक चम्मच एप्सम साल्ट और केले के छिलके को छोटे-छोटे पीस में काटकर मोगरे के पौधे की मिट्टी में डालना है। इसके बाद जो मिट्टी गमले में से निकाली थी उसे ऊपर से डालकर पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से मिट्टी के पोषक तत्व बढते है और पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ने लगती है।