गुलाब के पौधे में फूलों की पैदावार अच्छी चाहिए तो पौधे में ये घरेलू खाद डालना जरुरी होता है। जिससे पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलता है और पौधा अच्छी मात्रा में फूल देता है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब के पौधे में डालें ये 3 खाद
गुलाब एक ऐसा फूल का पौधा है जो कलम के माध्यम से आसानी से लग जाता है इस पौधे को धूप काफी पसंद होती है। इसलिए इसे धूप में रखना चाहिए गुलाब के पौधे की कटिंग 3-6 महीने में करते रहना चाहिए जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई हफ्ते में एकबार करना चाहिए जिससे जड़ों में हवा और पानी का संचार अच्छे से होता है। गुलाब पौधे में रासायनिक खाद का उपयोग करने की जगह जैविक घरेलू खाद का उपयोग करना चाहिए जिससे पौधे को लंबे समय तक पोषण मिलता है।
लहसुन की खाद
गालब के पौधे में डालने के लिए हम आपको लहसुन से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये एक फफूंदनाशक और कीटनाशक के रूप में काम करती है। क्योकि लहसुन की तेज गंध एफिड्स, घोंघे और अन्य कीटों को दूर रखती है। इसकी खाद बनाने के लिए 3 से 4 लहसुन की कलियों को कूटकर एक लीटर पानी में मिला लेना है और 3 से 5 घंटे के लिए छोड़ देना है। फिर इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भर कर गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है।

प्याज के छिलके की खाद
प्याज के छिलके की खाद गुलाब के पौधे के लिए एक उत्कृष्ट खाद होती है क्योकि प्याज के छिलके में पोटेशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और नाइट्रोजन जैसे पोषक के गुण होते है जो गुलाब के पौधे की वृद्धि और फूलों की पैदावार के लिए बहुत फायदेमंद होते है। ये मिट्टी की उर्वकता जो भी बढ़ाती है जिससे मिट्टी अधिक उपजाऊ होती है और पौधे में ज्यादा कलियाँ बनती है। इस खाद को बनाने के लिए प्याज के पतले छिलके को पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर एक लीटर पानी में डायलुट करके पौधे में डालना है /

केले के छिलके और गुड़ की खाद
केले के छिलके और गुड़ की खाद पौधे के लिए एक प्राकृतिक NPK का काम करती है क्योकि इसमें नाइट्रोजन, पोटेशियम कैल्शियम के गुण होते है जो गुलाब के पौधे में कलियों और फूलों की उपज को बढ़ाते है। इस खाद को तैयार करने के लिए एक से दो लीटर पानी में 2 से 4 केले के छिलकों टुकड़ों में काटकर भिगोकर रखना है फिर इसके पानी को छानकर उसमे एक चम्मच गुड़ को मिला लेना है और गुलाब के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे की वृद्धि अच्छी होगी और पौधे में खूब फूल आएंगे।


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













