ये चीज लौकी के पौधे को कीटों और रोगों से बचाने के लिए बहुत असरदार और लाभकारी साबित होती है इसका छिड़काव पौधे में जरूर करना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
खूब सारी लौकी से लद जाएगी बेल
अक्सर कुछ लोगों की लौकी की बेल में छोटे छोटे फल तो लगते है लेकिन रोग लगने और कीड़ों के कारण खराब हो जाते है। जिससे बेल से एक भी स्वस्थ लंबी लौकी नहीं मिल पाती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही मिल जाएंगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीटों और बिमारियों से दूर रखने में बहुत मदद करते है जिससे पौधे में लंबी और स्वस्थ ताजी लौकी लगती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

लौकी के पौधे में डालें ये चीज
लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको हल्दी, नीम खली और सरसों की खली के बारे में बता रहे है ये चीजें एक प्राकतिक खाद, फंगीसाइड और कीटनाशक के रूप में काम करते है। हल्दी में एंटीफंगल गुण होते है जो पौधे को फंगल संक्रमण से बचाने में लाभकारी होते है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है। नीम खली एक उत्कृष्ट प्राकृतिक उर्वरक है जो पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करती है नीम खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम (NPK) जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है जो लौकी के पौधे के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है। नीम खली जड़ों के विकास को बढ़ावा देती है जिससे बेल मजबूत होती है और बेहतर ढंग से पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाती है। सरसों की खली लौकी के पौधे में फूल और फल लगने की प्रक्रिया को बढ़ावा देती है जिससे पैदावार बढ़ती है। ये फंगस को पनपने से रोकती है जिससे लौकी का पौधा स्वस्थ रहता है।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में हल्दी, नीम खली और सरसों की खली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में सरसों की खली और नीम खली भिगोकर रखना है फिर पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है इसके बाद भिगोए हुए वाले पानी को छानकर उसमे एक लीटर पानी और मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालना है फिर एक चम्मच हल्दी को मिट्टी में छिड़क देना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में स्वस्थ लौकी खूब अधिक मात्रा में लगेगी।