बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, बरसात में हरा भरा घना होगा पौधा सावन सोमवार में पौधे से मिलेगी खूब सारी पत्तियां, जाने नाम

On: Thursday, July 24, 2025 9:00 PM
बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, बरसात में हरा भरा घना होगा पौधा सावन सोमवार में पौधे से मिलेगी खूब सारी पत्तियां, जाने नाम

ये चीज बेलपत्र के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसके पोषक तत्व पौधे को हरा भरा बनाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बरसात में हरा भरा होगा बेलपत्र का पौधा

बेलपत्र का पौधा बहुत शुभ पौधा होता है सावन सोमवार में बेलपत्र की पत्तियों की जरूरत बहुत पड़ती है क्योकि भगवान शिव जी की पूजा में बेलपत्र का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। बाजार में बेलपत्र की पत्तियां ज्यादा तर कटी-फटी मिलती है जो पूजा में चढ़ाने के योग्य नहीं रहती है भगवान शिव को साबुत बेलपत्र की पत्तियां चढाई जाती है इलसिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। लेकिन कई बार कुछ लोगों के घर में लगा बेलपत्र का पौधा अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाता है आज हम आपको बेलपत्र के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े तुलसी के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, बरसात में बरगद के सामान होगा खूब घना 100% पौधे में निकलेगी नई पत्तियां, जाने नाम

बेलपत्र के पौधे में डालें ये चीज

बेलपत्र के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है इसका उपयोग एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में किया जाता है। ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है जिससे पौधा मिट्टी से अधिक पोषक तत्वों और पानी को अवशोषित कर पाते हैं। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होते है। सीवीड खाद एक प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक है जिसका उपयोग पौधे और मिट्टी के लिए सुरक्षित है। 

कैसे करें उपयोग

बेलपत्र के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सीवीड खाद को घोलना है फिर पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से बेलपत्र के पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधा हरा भरा होगा और पौधे में नई पत्तियां भी बहुत आएगी। इसका उपयोग महीने में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए पौधे में डालें ये 3 चीजों से बना घोल, पत्तियों में आएगी खूब शाइन, जाने नाम

Leave a Comment