Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

जेड प्लांट को हरा भरा रखने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा जेड प्लांट

जेड प्लांट एक खूबसूरत पत्तियों वाला इनडोर प्लांट है इस पौधे को हरा भरा रखने के लिए अच्छी खाद की जरूरत होती है कई बार कुछ लोगों के जेड प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे को देने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है ये चीज आपको बाजार में खाद की दुकान में आसानी से मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे में नई पत्तियों का विकास करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे से अनगिनत फूल लेने का माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, बस पौधे में डालें 1 कप ये घोल और देखें फूलों से भरा जादू

जेड प्लांट में डालें ये चीज

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको खाद के बारे में बता रहे है सीवीड खाद एक समुद्री शैवाल है सीवीड में पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है जो जेड प्लांट को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करते है। इसको पौधे में डालने से न केवल पौधे की ग्रोथ बढ़ती है बल्कि पौधे की पत्तियों का रंग और भी चमकदार होता है। ये पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है जिससे पौधा और भी मजबूत हो जाता है। जेड प्लांट में सीवीड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

जेड प्लांट में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच सीवीड खाद को डालना है और मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में इस फर्टिलाइजर को डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में नई नई पत्तियां आएंगी। इसका उपयोग आप महीने में एकबार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: लौकी के पौधे में डालें एक कप ये चमत्कारी चीज, बेल में नीचे से ऊपर तक लद कर लगेगी अनगिनत लौकी, जाने नाम

Leave a Comment