Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में एक कप डालें ये घोल, पत्तियों से झूम जाएगा पौधा माली ने स्वयं इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

On: Thursday, June 5, 2025 1:00 PM

ये चीज करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें बहुत ज्यादा तत्व के गुण होते है जो पौधे को घना करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

पत्तियों से झूम जाएगा करी पत्ते का पौधा

अक्सर कुछ लोगों के घर में लगे करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ सही से नहीं होती है और पौधा घना नहीं हो पाता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी खाद के बारे में बता रहे है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है इस खाद में बहुत अधिक पोषक तत्व होते है जो पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देते है इसके अलावा करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे की सॉफ्ट प्रूनिंग करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है ये प्रूनिंग का एक हल्का रूप है जिसमें पौधे के शीर्ष यानि ऊपरी भाग को थोड़ा-थोड़ा काटते है इससे पौधे में नई शाखाएं निकलती है और पौधा अधिक घना हो जाता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में तुलसी का पौधा होगा बरगद जैसा घना, बस पौधे में डालें ये 2 चीज माली भी नहीं बताएगा पौधे को ऐसा घना बनाने का राज

करी पत्ता के पौधे में डालें ये घोल

करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली, नीम खली और वर्मीकम्पोस्ट से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है सरसों की खली पौधे के लिए एक प्राकृतिक और जैविक खाद होती है इसमें  नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की वृद्धि में को बढ़ावा देते है और पौधे को कीड़ों से भी बचाते है। नीम खली पौधे के लिए एक प्राकृतिक प्रभावशाली कीटनाशक का काम करती है नीम खली में एंटीफंगल एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो पौधे को फंगल संक्रमण और कीट रोगों से बचाने में मदद करते है। नीम खली मिट्टी को स्वस्थ और उपजाऊ बनाती है वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की संरचना और गुणवत्ता को बेहतर बनाता है इसको मिट्टी में डालने से मिट्टी भुरभुरी और हवादार बनती है जिससे जड़ों को सांस लेने और पानी लेने में आसानी होती है।

कैसे करें उपयोग

करी पत्ता के पौधे में सरसों की खली, नीम खली और वर्मीकम्पोस्ट से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और प्रभावशाली साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक मुट्ठी सरसों की खली, एक मुट्ठी नीम खली और एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट को डालना है और रातभर के लिए छोड़ देना है फिर इसे छानकर इसमें 1 लीटर पानी और मिलाकर पौधे में एक मग भर कर डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में नई नई पत्तियां आएंगी और पौधा खूब घना हो जायेगा। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 4 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फल तो पौधे में डालें ये तीन चीज, गुच्छों में सैकड़ों फलों से लबालब लद जाएगा पौधा, जाने पौधे से फल लेने का राज

Leave a Comment