Gardening Tips: बैंगन के पौधे में आधा चम्मच डालें माली की बताई हुई ये चीज, फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म झोला भर-भर कर मिलेगी पैदावार, जाने नाम

On: Sunday, June 1, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: बैंगन के पौधे में आधा चम्मच डालें माली की बताई हुई ये चीज, फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म झोला भर-भर कर मिलेगी पैदावार, जाने नाम

ये चीज बैंगन के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

बैंगन के पौधे से झोला भर कर मिलेंगे बैंगन

अक्सर बैंगन के पौधे में पोषक तत्व की कमी से बैंगन की पैदावार अच्छे से नहीं होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बैंगन की उपज बढ़ाने पौधे की जड़ों का विकास करने और फूल झड़ने जैसी कई समस्या को ठीक करने के लिए लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में खाद के दुकान में आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है जिससे बैंगन अधिक मात्रा में लगते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरा के पौधे में एक कप डालें ये चीज, छोटा सा पौधा भी पत्तियों से ज्यादा फूलों से भर जायेगा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

बैंगन के पौधे में डालें ये चीज

बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको ह्यूमिक एसिड के बारे में बता रहे है ह्यूमिक एसिड का उपयोग मिट्टी की उर्वरता और पौधे की वृद्धि के लिए फायदेमंद साबित होता है ये पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों को अधिक कुशलता से अवशोषित करने में मदद करता है साथ ही जड़ के विकास को बढ़ावा देने और बीजों की अंकुरण क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है ये मिट्टी की संरचना में सुधार करता है जिससे पौधे में फूल और फल अधिक संख्या में आते है बैंगन के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

बैंगन के पौधे में ह्यूमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच ह्यूमिक एसिड को डालना है फिर बैंगन के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके इस फर्टिलाइजर को मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्पूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में बैंगन खूब लगेंगे और पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब के पौधे में ये जादुई पोटली दिखाएगी शानदार कमाल, पौधे में आएंगे भर-भर कर अनगिनत फूल, जाने नाम

Leave a Comment