Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें आधा चम्मच ये चमत्कारी चीज, खिलेंगे सैकड़ों फूल एक साथ, जाने नाम और काम।
अडेनियम के पौधे में खिलेंगे सैकड़ों फूल एक साथ
अडेनियम का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है। आज हम आपको अडेनियम के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अडेनियम के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है। इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो अडेनियम के पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार खूब ज्यादा मात्रा में बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अडेनियम के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको अडेनियम के पौधे में डालने के लिए डीएपी के बारे में बता रहे है इसका पूरा नाम डाई-अमोनियम फ़ॉस्फ़ेट है। डीएपी अडेनियम के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी खाद होती है। इसको अडेनियम के पौधे में डालने से बहुत ज्यादा फूल खिलना शुरू हो जाते है क्योकि डीएपी में नाइट्रोजन और फ़ॉस्फ़ोरस दोनों पोषक तत्व होते है जो पौधे को पूरा पोषण देते है और फूलों की पैदावार को काफी ज्यादा बढ़ाते है डीएपी का इस्तेमाल अडेनियम के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
अडेनियम के पौधे में डीएपी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा गुणकारी और उपयोगी साबित होता है डीएपी का इस्तेमाल करने के लिए पहले अडेनियम के पौधे की मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करें। इसके बाद अडेनियम की मिट्टी में आधा चम्मच डीएपी खाद को डालें और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई करें। आपको बता दें की अडेनियम के पौधे में डीएपी का इस्तेमाल महीने में सिर्फ एक बार ही करना है ऐसा करने से अडेनियम के पौधे में ढेरों फूल खिलने लगेंगे।