अपराजिता के पौधे में फूलों की मात्रा बढ़ाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी और प्रभावी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
हजारों फूलों से खिल उठेगा अपराजिता का पौधा
अपराजिता का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है कई बार इस पौधे में फूल खिलना बहुत कम हो जाते है और पौधा कमजोर होने लगता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे को मजबूत बनाएगी जिससे पौधा तेज हवाओं और भारी बारिश से होने वाले नुकसान से बचेगा है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इनमे बहुत अधिक पोषक तत्व के गुण होते है जो न केवल पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज को बढ़ाते है बल्कि पौधे को कीटों से भी सुरक्षित रखते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज
अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी और आयरन डस्ट के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकृतिक प्रभावी फर्टिलाइजर के रूप में काम करते है। फिटकरी एल्यूमीनियम और पोटेशियम सल्फेट का एक जबरदस्त स्रोत होती है जो अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने में बहुत लाभकारी होते है ये मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करती है जो अपराजिता के पौधे के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही ये कीटनाशक के रूप में भी काम करती है और पौधे को कीड़ों और बीमारियों से बचाती है। आयरन डस्ट एक जैविक उर्वरक है जो पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है ये पौधे के तने और बेल को मजबूत बनाता है जिससे पौधा भारी बारिश में ही मजबूती से हरा भरा रहता है।

कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में फिटकरी और आयरन डस्ट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक फिटकरी के टुकड़े को घोलना है फिर उसमे एक चुटकी आयरन डस्ट को डालना है इसके बाद फर्टिलाइजर को अपराजिता के पौधे में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल खूब आएंगे और पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी।