लौकी में फल-फूल की बरसात हो जाएगी, पौधे का विकास होगा तेजी से, 250 ग्राम यह सस्ती जैविक खाद जड़ के पास पानी में मिलाकर डालें

लौकी में किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो सबका समाधान एक जैविक खाद से आपको मिल जाएगा जो की बेहद सस्ती है और इसका इस्तेमाल करना भी आसान है-

लौकी की सब्जी

लौकी की सब्जी सेहत के लिए फायदेमंद है, इसे लगाना बेहद आसान है। घर पर आप जमीन पर या प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी में मिट्टी भरकर लगा सकते हैं। छत पर भी लौकी लगाई जा सकती है। जिसके बारे में हम आपको समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं। जिसमें आज हम बात करेंगे लौकी के पौधे का विकास अगर रुका हुआ, फल झड़ रहे हैं, फूल कम बन रहे हैं, फूल झड़ रहे हैं तो इसके लिए कौन-सी खाद दें तो यह सभी समस्याएं खत्म होंगी।

लौकी के लिए खाद

दरअसल, सरसों की खली की बात कर रहे हैं। ढाई सौ ग्राम सरसों की खली को 2 लीटर पानी में मिलाकर 24 से 48 घंटे के लिए छांव वाली जगह पर रखें। फिर साफ पानी में मिलाकर इसका इस्तेमाल करें। 15 दिन में एक बार डालें। लेकिन इससे पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर दे मिट्टी सूखने पर खाद दे।

यह भी पढ़े-मनी प्लांट होगा जंगल जैसा हरा-भरा-घना, रसोई में रखी इस चीज का घोल मिट्टी में डालें और ये 4 काम जरुर करें

लौकी की देखभाल

इस खाद के अलावा लौकी की देखभाल भी जरूरी है। लौकी के पौधे को कम से कम जैसे 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है। परागण के लिए मधुमक्खियां आनी चाहिए, मधुमक्खियां नहीं आ रही है तो हाथ से भी परागण कर सकते हैं। साथ ही खरपतवार निकालते रहे।

लौकी लगाने का समय

लौकी लगाने के समय की बात करें तो जायद सीजन में जनवरी के समय पर लगाई जाती है। खरीफ सीजन में जून में और जुलाई की शुरुआत में भी लगाई जाती है। रबी सीजन के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह तक लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- घर में आएगी खुशहाली, परिवार रहेगा सुखी और निरोगी, सही जगह लगाएं ये पेड़, घर की होगी कायापलट, घर के लिए 10 शुभ वृक्ष

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment