Gardening tips : मोगरे के पौधे में डालें 1 चम्मच किचन में रखा ये पीला मसाला, पत्तियों से ज्यादा पौधे में फूल नजर आने लगेंगे, जाने नाम और काम।
मोगरे का पौधा
मोगरे के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और खुशबूदार होते है लेकिन अक्सर बहुत लोगों को मोगरे के पौधे से काफी ज्यादा शिकायत होती है की पौधे में फूल नहीं खिलते है और नर्सरी से लेकर आने के कुछ दिनों बाद पौधा बेजान होने लगता है। आज हम आपको पौधे के लिए कुछ ऐसी फायदेमंद टिप्स के बारे में बताएंगे की आपको कभी भी मोगरे के पौधे से ये शिकायत नहीं होगी की फूल नहीं खिलते या पौधा मुरझा जाता है। मोगरे के पौधे को कैल्शियम रीच खाद की बहुत जरूरत होती है। मोगरे के पौधे के लिए किचन में रखा एक पीला मसाला बहुत लाभ का साबित होता है अगर एक चम्मच उसे मोगरे के पौधे में डाल देंगे तो ढेरों फूलों से लद जायेगा आपके घर में लगा मोगरे का पौधा तो चलिए जानते है कौन सा मसाला है।
मोगरे के पौधे में डालें 1 चम्मच ये पीला मसाला
हम बात कर रहे है पीसी हल्दी के पाउडर की मोगरे के पौधे के लिए पीसी हुई हल्दी का पाउडर बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। हल्दी में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो मोगरे के पौधे के लिए अच्छे होते है इसको डालने से मोगरे के पौधे को पूरा पोषण मिलता है और पौधे में ढेरों फूल खिलने लगते है हल्दी के साथ आप आधा चम्मच चुने को भी डाल सकते है और अगर आपके पास चुना नहीं है तो आप बच्चों के लिखने वाली चौक का इस्तेमाल भी पौधे में कर सकते है।
कैसे करें इस्तेमाल
मोगरे के पौधे में आपको सबसे पहले पुराने सूखे हुए फूलों को हटाना है इसके बाद आपको पौधे में 1 से 1.5 मुठी गोबर की खाद को डालना है और फिर एक चम्मच पीसी हुई हल्दी के पाउडर हो मिट्टी में डालना है इसके अलावा आप एक चम्मच चुने को मिट्टी में डालना है या चौक को भी डाल सकते है। ऐसा करने से मोगरे के पौधे को कैल्शियम और पोषण मिलता रहेगा। ऐसा आप हर महीने पौधे में कर सकते है जिससे मोगरे के पौधे ढेरों फूल आने लगेंगे।