Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच किचन में रखी ये जादुई चीज, पत्तियों से ज्यादा पौधे में दिखेंगे ढेरों फूल 4 गुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

On: Monday, November 18, 2024 4:00 PM
Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच किचन में रखी ये जादुई चीज, पत्तियों से ज्यादा पौधे में दिखेंगे ढेरों फूल 4 गुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

Gardening tips: गुड़हल के पौधे में डालें किचन में रखी ये जादुई चीज, पत्तियों से ज्यादा पौधे में दिखेंगे ढेरों फूल 4 गुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम और काम।

गुड़हल का पौधा

गुड़हल का पौधा हर घर के बगीचे में लगा होता है इसलिए आज हम आपको गुड़हल के पौधे में ढेरों अनगिनत फूलों की भरमार लाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत असरदार और लाभकारी साबित होती है इस चीज में कई तरह के पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार और ग्रोथ को कई गुना जयादा बढ़ाते है। ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह ही पढ़े Gardening tips: कड़कती ठंड में भी हरा-भरा और तारो-ताजा रहेगा तुलसी का पौधा, पौधे में डालें 1 कप ये चमत्कारी चीज, घर में आएगी बरकत

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको किचन में रखी चाय पत्ती और हींग के बारे में बता रहे है ये दोनों ही चीज आपके घर में मौजूद होती है और गुड़हल के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है चाय पत्ती में पोटैशियम की मात्रा ज़्यादा होती है जो फूलों की पैदावार को बढ़ाती है। और हींग में फास्फोरस, कार्बोहायड्रेट, फाइबर के पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ और तेज करते है और हरा भरा बनाते है गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती और हींग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती और हींग से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बहुत लाभकारी माना जाता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती और 2 ग्राम हींग को मिलाना है और 12 घंटे के लिए छोड़ देना है जिससे पानी में पोषक तत्व अच्छे से मिल जाएं। 12 के घंटे बाद इस लिक्विड फर्टिलाइजर को गुड़हल के पौधे की मिट्टी में अच्छे से डालना है ध्यान रहे इसको सिर्फ महीने में 1 बार ही डालना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे में ढेरों अनगिनत फूल खिलने लगेंगे।

यह ही पढ़े उन्नति-तरक्की रोक देते है घर में लगे ये 2 पौधे, भूल से भी सजवाट में ना करें इस्तेमाल घर से उड़ जाएगी बरकत, जाने पौधों के नाम

Leave a Comment